Nothing OS 3.0: Carl Pei ने शेयर की नथिंग ओएस 3.0 सॉफ्टवेयर की तस्वीर, सितंबर में होगा पेश
नथिंग ओएस 3.0 सॉफ्टवेयर की झलक दिखाने के साथ ही कार्ल पेई ने खुलासा किया है कि अपडेट इस साल के अंत में सितंबर में पेश किया जाएगा। इसमें यूजर्स को कस्टमाइज्ड लॉक स्क्रीन की सुविधा मिलेगी। यहां यूजर्स को डिफॉल्ट क्लॉक+विजेट्स और एक्सटेंडेड विजेट ऑप्शन मिलेगा। इस महीने की शुरुआत में कार्ल पेई ने कहा कि कंपनी का अगला स्मार्टफोन नथिंग फोन 3 AI के साथ आएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग के को-फाउंडर और सीईओ कार्ल पेई ने नथिंग ओएस 3.0 सॉफ्टवेयर की पहली झलक दिखाई है। इन्होंने अपने एक्स हैंडल पर अपकमिंग ओएस की कुछ पिक्चर्स को साझा किया है।
इन तस्वीरों से पता चलता है कि अपडेट में लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन की सुविधा होगी, जिसमें यूजर्स अपने डिवाइस की लॉक स्क्रीन को प्राइवेट करने के लिए तीन विकल्पों में से चुन सकेंगे।
कब आएगा अपडेट?
नथिंग ओएस 3.0 सॉफ्टवेयर की झलक दिखाने के साथ ही कार्ल पेई ने खुलासा किया है कि अपडेट इस साल के अंत में सितंबर में पेश किया जाएगा। इसमें यूजर्स को कस्टमाइज्ड लॉक स्क्रीन की सुविधा मिलेगी। यहां यूजर्स को डिफॉल्ट, क्लॉक+विजेट्स और एक्सटेंडेड विजेट ऑप्शन मिलेगा।मिलेंगे नए फीचर्स
इसके अलावा तस्वीरें स्टैंडर्ड क्लॉक, डेट और डे स्टाइल दिखाने के लिए डिफॉल्ट लॉक स्क्रीन विकल्प दिखाती हैं। घड़ी+विजेट्स स्टाइल में टाइम के फॉन्ट में बदलाव के साथ-साथ अतिरिक्त सुविधाएं भी देखी जा सकती हैं। तस्वीरों में घड़ी को डॉटेड फॉन्ट में भी दिखाया गया है, साथ में वैदर विजेट, कॉन्टैक्ट विजेट शामिल है।
Sorry in advance to the team for this leak... but I'm too excited! pic.twitter.com/PjUrywmHVd
— Carl Pei (@getpeid) June 15, 2024
नथिंग फोन 3 एआई से लैस होगा
इस महीने की शुरुआत में कार्ल पेई ने कहा कि कंपनी का अगला स्मार्टफोन नथिंग फोन 3 अगले साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुविधाओं के साथ लॉन्च होगा। एक्स पर एक पोस्ट में जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। पेई ने लिखा कि कंपनी एआई इंटरैक्शन को डिजाइन और प्रोटोटाइप कर रही है।नथिंग अगले फोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है। यह Snapdragon 8+ Gen 1 का अपग्रेड वर्जन है। इसके अलावा नथिंग फोन 3 में बैटरी परफॉर्मेंस और चार्जिंग को बेहतर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- X खरीदने के बाद अब तक हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं मस्क, रिपोर्ट में हुआ खुलासा