Move to Jagran APP

Nothing Phone (3): नथिंग के अपकमिंग फोन में होगा iPhone 15 Pro जैसा एक्शन बटन! सीईओ Carl Pei ने शेयर की फोटो

Nothing ब्रांड जल्द नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। कंपनी के सीईओ Carl Pei ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है। इस फोटो को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह कथित रूप से Nothing Phone (3) हो सकता है। इस फोन में आईफोन 15 सीरीज की तरह एक्शन बटन दिए जाने की अटकलें लग रही हैं।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 22 May 2024 11:00 PM (IST)
Hero Image
Nothing Phone (3) जुलाई में पेश किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing इन दिनों अपने अपकमिंग फोन पर काम कर रहा है। कंपनी के सीईओ Carl Pei ने इस फोन को लेकर सोशल मीडिया पर नई डिटेल शेयर की है। उन्होंने एक फोटो शेयर की है। इससे पता चलता है कि कंपनी ने क्विक सेटिंग्स (Quick Settings) को रिडिजाइन किया है।

इसके साथ ही फोटो से पता चलता है कि Nothing Phone के अपकमिंग मॉडल में एक नया बटन भी दिया गया है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि नथिंग ब्रांड का यह फोन कथित तौर पर Nothing Phone (3) हो सकता है।

Nothing Phone (3) में मिलेगा एक्शन बटन

  • कार्ल पेई ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग फोन की जो इमेज शेयर की है। उसमें Nothing स्मार्टफोन के दाईं ओर पावर बटन और बाईं ओर वॉल्यूम बटन दिया गया है।
  • बटन की प्लेसमेंट Nothing Phone (2) और Phone (2a) की तरह है। लेकिन, पावर बटन के ठीक नीचे एक और एडिशनल बटन देखने को मिल रहा है।
  • इस नए बटन को लेकर बताया जा रहा है कि यह iPhone 15 Pro की तरह 'Action' या Realme 12 के ‘Dynamic Button’ की तरह काम करेगा।
यह शॉर्टकट बटन की तरह काम करेगा, जिसकी मदद से यूजर्स कई काम कर सकते हैं। फिलहाल ये सिर्फ अटकलें है। पिछले साल कंपनी ने Nothing Phone (2) स्मार्टफोन को जुलाई महीने में लॉन्च किया था। ऐसे में संभव है कि कंपनी जुलाई में इस फोन का सक्सेसर लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Build 2024: Microsoft Edge को मिला धमाकेदार AI फीचर, रियल टाइम में ट्रांसलेट कर पाएंगे YouTube वीडियो

क्विक सेटिंग्स में बदलाव

कार्ल पेई ने जो फोटो शेयर की है उससे पता चलता है कंपनी Quick Settings मैन्यू में बदलाव करने वाली है। इसके साथ अब ट्रेडिशनल सर्कूलर आइकन देखने को मिलेंगे। Wi-Fi टॉगल का साइज छोटा कर दिया गया है। इसके साथ ही रिंग और वाइब्रेशन मोड में स्लाइडर स्विच ऑफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 16 साल से मिल रही चेतावनी आखिरकार हुई सच, टेलीकॉम सिस्टम की पावरफुल टेक्नोलॉजी ही बन गई हैकर्स का हथियार