लॉन्च से कुछ दिनों पहले सामने आई नए Nothing Ear की जानकारी, यहां जानें सारी जरूरी डिटेल
Nothing जल्द ही अपने कस्टमर्स के लिए नए ईयरबड्स लाने की तैयारी में है। ये डिवाइस 18 अप्रैल को लॉन्च किए जाएंगे। आपको बता दें कि लॉन्च से पहले इन डिवाइस के बहुत से फीचर्स और कीमत सामने आ गई है। इस लाइनअप में दो डिवाइस नथिंग ईयर और नथिंग ईयर A शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nothing ने कुछ समय पहले ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nothing Phone 2(a) को लॉन्च किया था। अब कपंनी अपने नए ईयरबड्स नथिंग ईयर और नथिंग ईयर A को 18 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है।
आपको बता दें कि नथिंग इन ईयरबड्स के साथ अपने ऑडियों लाइनअप के नाम में कुछ बदलाव कर रही है। ऐसे में नथिंग ईयर 2 के सक्सेसर होने के बावजूद नए नथिंग ईयर ट्रू वायरलेस इयरफोन के मॉनिकर में '3' नंबर नहीं होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
नए इयरफोन लॉन्च करेगा नंथिंग
- नथिंग ईयर के अलावा कंपनी नथिंग ईयर A को भी ला रही है, जिसे स्किम्ड-डाउन सुविधाओं के साथ एक सस्ते वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि एक नई रिपोर्ट में आगामी इयरफोन के कुछ विवरण लीक हुए हैं, जिनमें कीमत, डिजाइन और कुछ विशेषताएं सामने आई है।
- इन डिवाइस को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इसमे दो मॉडलों में नथिंग ईयर टॉप-एंड वेरिएंट और नथिंग ईयर A शामिल होंगे।
- नथिंग ईयर की कीमत EUR 150 यानी लगभग 13,500 रुपये बताई गई है और इन्हें काले और सफेद रंग में पेश किया जाना है।
- नथिंग ईयर ए की कीमत EUR 100 लगभग 9,000 रुपये बताई गई है।
यह भी पढ़ें- iPhone 15 Plus से इस मामले में कम होगा iPhone 16 Plus, इस खास फीचर्स की डिटेल आई सामने
मिलेंगे ये खास फीचर्स
- नथिंग ईयर से एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और डुअन कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिल सकता है।ये डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ आ सका है, जबकि केस को IPX2 रेटिंग के साथ आ सकता है।
- बैटरी की बात करें तो नथिंग ईयर में ANC सुविधा बंद होने पर यह साढ़े सात घंटे की बैटरी लाइफ और चार्जिंग केस के साथ कुल 33 घंटे की बैटरी लाइफ देता है।
- इस केस में फास्ट चार्जिंग फीचर होने की भी बात कही गई है, जो 10 मिनट के चार्ज से 10 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है।
- रिपोर्ट में नथिंग ईयर ए इयरफोन की इमेज भी साझा की गईं जो काले, सफेद और पीले रंग ऑप्शन में दिखाई गई हैं। कहा जाता है कि पीला वर्जन पर्यावरण-अनुकूल डिजाइन देता है।
- अंतर की बात करें तो नथिंग ईयर और नथिंग ईयर ए के बीच एक ही अंतर है। इन दोनो की आईपी रेटिंग और बैटरी लाइफ अलग-अलग है।
- नथिंग ईयर ए में ANC, डुअल कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। हालंकि, इन इयरफोन से ANC के बिना आठ घंटे का प्लेबैक समय और चार्जिंग केस के साथ कुल 38 घंटे की बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है।