Move to Jagran APP

Nothing Phone (2a) के साथ मिलेगी तगड़ी कैमरा परफोर्मेंस और हैंडी होंगे नए विजेट, फोन को मिला पहला OS अपडेट

Phone (2a) first OS Update नथिंग ने अपने ग्राहकों के लिए 5 मार्च 2024 को Phone (2a) लॉन्च किया है। फोन को आए अभी महज एक हफ्ता ही हुआ है। इसी कड़ी में कंपनी ने नए फोन के लिए पहला ओएस अपडेट जारी कर दिया है। नए ओएस अपडेट के साथ कंपनी ने कैमरा अपग्रेड्स पेश किए हैं। फ्रंट कैमरा के लिए इमेज क्लैरिटी को सुधारा गया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 12 Mar 2024 04:10 PM (IST)
Hero Image
Nothing Phone (2a) के साथ मिलेगी तगड़ी कैमरा परफोर्मेंस, पेश हुआ पहला ओएस अपडेट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग ने अपने ग्राहकों के लिए मार्च के पहले ही हफ्ते में Nothing Phone (2a) लॉन्च किया है। इस फोन को आए अभी महज एक हफ्ता ही बिता है।

फोन 5 मार्च, 2024 को लॉन्च हुआ है। इसी के साथ आज कंपनी ने फोन की पहली सेल भी लाइव कर दी है। इसी कड़ी में नथिंग फोन की खरीदारों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।

कंपनी ने नए फोन के लिए पहला ओएस अपडेट जारी कर दिया है।

Nothing Phone (2a) के लिए जारी हुआ पहला ओएस अपडेट

कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए किए एक पोस्ट में नए ओएस अपडेट का एलान किया है। इस लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, कंपनी ने Nothing Phone (2a) के लिए Nothing OS 2.5.3 update पेश किया है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने फोन में कैमरा अपग्रेड्स और नए हैंडी विजेट की सुविधा पेश की है।

कैमरा अपग्रेड

  • Nothing OS 2.5.3 अपडेट के साथ कैमरा में Ultra XDR के लिए सपोर्ट जोड़ा गया है।
  • कैमरा ऐप को लेकर परफोर्मेंस, HDR प्रोसेसिंग, color saturation में सुधार किया गया है।
  • फ्रंट कैमरा को लेकर इमेज क्लैरिटी को भी सुधारा गया है।

परफोर्मेंस हुई बेहतर

  • नए अपडेट के साथ यूजर्स को बैकग्राउंड ऐप परफोर्मेंस को लेकर सुधार देखने को मिलेगा।
  • यूजर का नए अपडेट के साथ टच-स्क्रीन एक्सपीरियंस भी बेहतर किया गया है।
  • फोन अपडेट करने के साथ हैप्टिक लेवल सेटिंग का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • फोन अपडेट करने के साथ यूजर इंटरफेस और एनिमेशन को लेकर बदलाव मिलेगा।

नए विजेट की सुविधा हुई पेश

कंपनी ने फोन के पहले ओएस अपडेट के साथ यूजर को नए विजेट की सुविधा पेश की है। फोन अपडेट करने के साथ यूजर कैमरा, रिकॉर्डर और बैटरी विजेट का इस्तेमाल कर सकेगा। 

ये भी पढ़ेंः Nothing Phone (2a): 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला फोन, आज लाइव होगी पहली सेल