Move to Jagran APP

Nothing Phone 2a Launch Date: नथिंग का सस्ता स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानिए क्या होंगी खूबियां

Nothing Phone 2a Launch Date नथिंग ने अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। नथिंग का यह फोन 5 मार्च को भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा। Nothing Phone 2a कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी दो फोन लॉन्च कर चुकी है। यहां हम आपके साथ इस अपकमिंग फोन से जुड़ी जरूरी डिटेल्स शेयर कर रहे हैं।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Published: Tue, 13 Feb 2024 08:26 PM (IST)Updated: Tue, 13 Feb 2024 08:26 PM (IST)
Nothing Phone 2a भारत में 5 मार्च को लॉन्च होगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone 2a स्मार्टफोन भारत और ग्लोबल मार्केट में मार्च महीने में लॉन्च होगा। यह कपनी का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी दो फोन Nothing Phone 2 और Nothing Phone को पेश कर चुकी है। नथिंग का यह फोन अफोर्डेबल प्राइस के साथ पेश किया जाएगा जो Glyph इंटरफेस के साथ मार्केट में एंट्री करेगा।

Nothing Phone 2a Launch Date

नथिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Nothing Phone 2a के इंडिया लॉन्च की जानकारी दी है। यह फोन 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। भारत के साथ-साथ यह फोन ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा।

यह भी पढ़ें : MWC 2024: Xiaomi 14 Ultra और Nothing Phone (2a) समेत कई दमदार स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट

Nothing Phone 2a specifications (संभावित)

डिस्प्ले: Nothing Phone 2a में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा।

प्रोसेसर: नथिंग के इस फोन के लेकर कहा जा रहा कि इसमें MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट दिया जाएगा। मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है।

रैम और स्टोरेज: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फोन में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

कैमरा: नथिंग के इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 50MP Samsung ISOCELL S5KGN9 का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 50MP ISOCELL JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 32MP Sony IMX615 का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

सॉफ्टवेयर और बैटरी : Nothing Phone 2a को लेकर बताया जा रहा है कि यह NothingOS 2.5 पर आधारित Android 14 में रन करेगा। यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,290mAh की बैटरी में दिया जाएगा।

Nothing Phone (2a) क्या होगी कीमत?

नथिंग के सीईओ कार्ल पाई (Carl Pei) ने अपकमिंग फोन की कीमत को लेकर हिंट देते हुए कहा कि फोन अफोर्डेबल प्राइसिंग में पेश किया जाएगा। यह फोन पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल के साथ आएगा जो ग्लास लुक ऑफर करेगा।

यह भी पढ़ें : Nothing Phone 2a फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, इन स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द होगी एंट्री


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.