Move to Jagran APP

12GB रैम और 50 मेगापिक्सल के 4 कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Nothing Phone (2a) Plus Community Edition

Nothing Phone (2a) Plus Community Edition स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। नथिंग का यह फोन 12 जीबी रैम के साथ सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन के सिर्फ 1000 यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे जिन्हें कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 30 Oct 2024 08:23 PM (IST)
Hero Image
Nothing Phone (2a) Plus Community Edition स्मार्टफोन 12 जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone (2a) Plus Community Edition भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च हुए फोन का कस्टम एडिशन है। Nothing ने अपनी वेबसाइट में Nothing Phone (2a) Plus Community Edition को लॉन्च करने के पीछे की पूरी स्टोरी डिटेल से शेयर की है। यह स्मार्टफोन को लॉन्च करने के प्रोजेक्ट चार स्टेज में बांटा गया है। ये चार स्टेज - हार्डवेयर डिजाइन, वालपेपर डिजाइन, पैकेजिंग डिजाइन और मार्केटिंग कैंपेन है। यहां हम आपको नथिंग के इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Nothing Phone (2a) Plus Community Edition की कीमत

  • Nothing Phone (2a) Community Edition स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।
  • Nothing के इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। हालांकि, इस फोन के सिर्फ 1000 यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में सिर्फ फोन के लिए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

Nothing Phone (2a) Plus Community Edition की खूबियां

नथिंग के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर Nothing Phone (2a) की तरह ही हैं। इस Community Edition फोन में 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz, पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स है, जो Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेशन के साथ आता है।

नथिंग फोन 2ए प्लस कॉम्युनिटी एडिशन में MediaTek Dimensity 7350 Pro चिपसेट दिया गया है, जिसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए ARM Mali-G610 MC4 GPU दिया गया है। कैमरा स्पेक्स की बात करें तो इस फोन में प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP Samsung GN9 है, जो OIS, EIS, और 10x डिजिटल जूम के साथ 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP Samsung JN1 लेंस दिया गया है।

नथिंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही यह फोन 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी करता है। Phone (2a) Plus स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित Nothing OS 2.6 पर रन करता है। इस फोन के लिए तीन एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट रिलीज किए जाएंगे।

Nothing Phone (2a) Plus Community Edition स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 की रेटिंग मिलती है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और एनएफसी का भी सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स