Move to Jagran APP

Nothing Phone 2a vs POCO X6: मिड सेगमेंट में किस फोन को खरीदना फायदे की डील, परफॉर्मेंस में कौन है बेस्ट; जानिए पूरा डिफरेंस

हाल ही में लॉन्च हुए Nothing Phone 2a का कंपेरिजन कई स्मार्टफोन्स के साथ किया जा रहा है। ऐसे में यूजर्स कन्फ्यूज हो रहे हैं। हम यहां POCO X6 और इस फोन का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। इस लेख को पढ़कर आपको पता चल जाएगा कि कौन सा फोन परफॉर्मेंस में बेस्ट है और किसे खरीदना सही डील रहेगी।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Tue, 05 Mar 2024 09:51 PM (IST)Updated: Tue, 05 Mar 2024 09:51 PM (IST)
Nothing Phone 2a और POCO X6 में आपके लिए कौन सा बेस्ट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग फोन 2a भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को मिड रेंज में लॉन्च हो गया है। ऐसे में इसका कई फोन्स के साथ कंपेरिजन शुरू हो गया है। हम यहां इसी सेगमेंट में आने वाले POCO X6 का इसके साथ पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको आईडिया लग जाएगा कि परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन सा फोन बेस्ट है।

स्टोरेज वेरिएंट और कीमत

Nothing Phone 2a

8GB+128GB- 23,999 रुपये

8GB+256GB- 25,999 रुपये

12GB+256GB- 27,999 रुपये

POCO X6

8GB+256GB- 20,999 रुपये (फ्लिपकार्ट)

12GB+256GB- 22,999 रुपये (फ्लिपकार्ट)

परफॉर्मेंस कौन है बेस्ट?

Nothing Phone 2a में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपेसट प्रदान किया गया है। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर 4एनएम तकनीक पर बेस्ड है। जबकि POCO X6 में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसे Adreno GPU ग्राफिक्स कार्ड के साथ जोड़ा गया है। दोनों ही फोन में UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Nothing Phone 2a: 12GB रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नथिंग का ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला सस्ता फोन

Nothing Phone 2a vs POCO X6 स्पेसिफिकेशन

स्पेक्स Nothing Phone 2a
POCO X6
डिस्प्ले 6.7 इंच FHD+ AMOLED

6.67 इंच 1.5K 120Hz AMOLED

प्रोसेसर डायमेंसिटी 7200 प्रो Snapdragon 7s Gen 2
कैमरा 50MP+50MP 64MP+8MP+2MP
बैटरी  5000 mAh, 45w  5100 mAh, 67w
सेल्फी कैमरा 32 MP 16MP
कनेक्टिविटी वाई-फाई 6, Bluetooth 5.3, NFC वाई-फाई 6, Bluetooth 5.2, NFC
IP रेटिंग IP 54 IP 54
सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड 14  एंड्रॉइड 13
वजन 190 ग्राम  181 ग्राम

ये भी पढ़ें- Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम हुआ डाउन, Facebook यूजर्स को भी हो रही परेशानी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.