कल होगी ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले Nothing Phone (2a) की एंट्री, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशन
ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले Nothing Phone (2a) को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) इवेंट के दूसरे दिन कंपनी पेश करेगी। इस फोन को लेकर लंबे समय में अपडेट आ रहे थे। उम्मीद है कि इस ट्रांसपेरेंट फोन को शेड लाइट और यूनिक डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले Nothing Phone (2a) को लेकर लंबे समय से अपडेट आ रहे हैं। अब आखिरकार 27 फरवरी को कंपनी इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में पेश करने वाली है। अपकमिंग फोन नथिंग लाइन-अप के अंदर आने वाला तीसरा स्मार्टफोन होगा। आइए जान लेते हैं कि इसमें कंपनी क्या स्पेसिफिकेशन ऑफर कर सकती है।
डिजाइन
(प्रतीकात्मक फोटो)
Nothing Phone 2a के डिजाइन को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं। उम्मीद है कि इस ट्रांसपेरेंट फोन को शेड लाइट और यूनिक डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। बैक पैनल पर डुअल कैमरा देखने को मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन (संभावित)
डिस्प्ले- इसमें 6.7 इंच की OLED पैनल वाली डिस्प्ले मिलेगी। जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 एसओसी प्रोसेसर दिया जाएगा। इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।ओएस- फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Nothing OS 2.5 पर रन करेगा।कैमरा- उम्मीद है कि अपकमिंग नथिंग फोन 2a में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर दिया जाएगा।
बैटरी- इसकी बैटरी को लेकर उम्मीद है कि इसमें पावर देने के लिए 45,00 mAh से लेकर 48,00 mAh वाली बैटरी दी जा सकती है।