Phone (2a) के बाद नथिंग ला रहा Nothing Ear (3)?, कंपनी ने किया लॉन्च डेट का एलान
नथिंग ने अपने ग्राहकों के लिए नया एलान किया है। कंपनी ने एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट टीजर जारी किया है। इस टीजर में कंपनी ने 18 अप्रैल को होने वाले अपकमिंग कम्युनिटी अपडेट को लेकर जानकारी दी है। कंपनी ने हिंट दी है कि इसी दिन ग्राहकों के लिए नथिंग की ओर से एक नया प्रोडक्ट लाया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone (2a) के बाद नथिंग अपने ग्राहकों के लिए नया ऑडियो डिवाइस ला रही है।
जी हां, कंपनी ने हाल ही में अपने अपकमिंग कम्युनिटी अपडेट को लेकर एक नया एलान किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 18 अप्रैल को ग्राहकों के लिए एक नया प्रोडक्ट लाया जा रहा है।
नथिंग ला रहा नया ऑडियो डिवाइस?
मालूम हो कि Nothing Phone (2a) को मार्च के पहले हफ्ते में लॉन्च करने के बाद से ही कंपनी अपकमिंग नथिंग प्रोडक्ट को लेकर टीजर जारी कर रही है।
माना जा रहा है कि कंपनी Nothing Ear (3) पेश करेगी। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को लेकर प्ले डेट नाम से हिंट दी है।Play Date.
Want to hear more? Don’t miss our next Community Update.
18 April 2024. pic.twitter.com/KMAXbDWlb1
— Nothing (@nothing) April 3, 2024
Want to hear more? से मतलब निकाला जा रहा है कि कंपनी अपने अपकमिंग ऑडियो डिवाइस को लेकर ही बात कर रही है।नथिंग के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए ऑफिशियल टीजर में कुछ अलग एनिमल जैसे कि फ्रॉग और बीटल देखने को मिले हैं। हालांकि, टीजर में कंपनी ने ऑडियो डिवाइस की झलक नहीं दिखाई है।
Nothing Ear (2) के सक्सेसर जल्द होंगे पेश
अगर कंपनी का अपकमिंग प्रोडक्ट Nothing Ear (3) होते हैं तो यह Nothing Ear (2) के सक्सेसर के रूप में एंट्री करेंगे। दरअसल, Nothing Ear (2) ईयरबड्स को कंपनी ने 22 मार्च 2023 को लॉन्च किया था। इन ईयरबड्स में कुछ नए सुधार के साथ नए बड्स लाए जा सकते हैं।ये भी पढ़ेंः जल्द आ रहा नथिंग का नया फोन Nothing Phone 3, कंपनी ने शुरू कर दी तैयारीकिन खूबियों के साथ आते हैं Nothing Ear (2)
- Nothing Ear (2) ईयरबड्स को 24bit Hi-Res Audio और LHDC 5.0 टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाता है।
- बड्स में यूजर को कस्टम साउंड ट्यूनिंग की सुविधा मिलती है।
- बड्स को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
- Nothing Ear (2) 4.5 g के साथ लाइट वेट ईयबड्स हैं, जो 11.6 mm कस्टम ड्राइवर से लैस हैं।
- ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन और 36 घंटों तक का लिस्निंग टाइम मिलता है।