अब बुकिंग कैंसिलेशन पर Paytm देगा 100 प्रतिशत रिफंड, बस करना होगा ये काम
Paytm ने एक नया सब्सक्रिप्शन मॉडल पेश कर रहा है जो यूजर्स को टिकट बुकिंग चाहे बस हो या प्लाइट को कैंसिल करने पर फुल रिफंड मिलेगा। इसे कैंसिल प्रोटक्ट नाम दिया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 22 Feb 2023 08:25 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में लोग UPI ट्रांजैक्शन के लिए या अन्य पेमेंट के लिए अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसमें Paytm भी शामिल है। वन97 कम्युनिकेशंस की ऑनलाइन भुगतान सेवा Paytm टिकट बुकिंग, बिल भुगतान और अन्य सेवाओं का विकल्प देती है।
Paytm ने एयरलाइंस या बस ऑपरेटरों द्वारा लगाए गए कैंसिलेशन चार्ज से अपने यूजर्स को बचाने के लिए एक नए सब्सक्रिप्शन मॉडल की घोषणा की है। इसे कैंसिल प्रोटेक्ट प्रीमियम कहा जा रहा है।
पेटीएम कैंसिल प्रोटेक्ट प्रीमियम
जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि यह एक प्रीमियम प्लान है, जो आपको प्लाइट से लेकर बस बुकिंग की कैंसिलेशन पर 100 प्रतिशत रिफंड मिलेगा। इसके लिए आपको 'कैंसिल प्रोटेक्ट' प्रीमियम खरीदना होगी, जो फ्लाइट से लेकर बसों तक की अलग-अलग बुकिंग में अलग-अलग होता है। आइये इसकी कीमतों के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें - Smartwatch under 3K: ब्लूटूथ कॉलिंग से लेकर हार्ट रेट मॉनिटरिंग तक, इन स्मार्टवॉच में है बहुत कुछ खास