MWC 2024: बिना खोले भी इस्तेमाल कर सकेंगे सर्कुलर-शेप्ड कवर स्क्रीन वाला फोन, Nubia Flip 5G हुआ पेश
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मंगलवार को Nubia Flip 5G पेश किया गया हैै। यह फोन सर्कुलर-शेप्ड कवर स्क्रीन के साथ आता है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फोन में ऐप्स को एक्सेस करने के लिए डिवाइस हर बार खोलने की जरूरत नहीं होती। यह फोन दूसरे मौजूद फोल्डेबल फोन के मुकाबले कम कीमत पर पेश किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मंगलवार को Nubia Flip 5G को पेश किया गया है। इस फोन का मुकाबले मार्केट में पहले से मौजूद Samsung Galaxy Z Flip 5, Motorola Razr 40 Ultra, Tecno Phantom V Flip 5G से होगा।
कंपनी ने इस फोन को बजट सेगमेंट में पेश किया है। आइए जल्दी से नए फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर डिटेल्स चेक कर लें-
Nubia Flip 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- Nubia Flip 5G फोन को 6.9 इंच फोल्डेबल OLED डिसप्ले, 1,188 x 2,790 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।फोन 1.43 इंच की कवर स्क्रीन 466 x 466 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लाया गया है।
सर्कुलर-शेप्ड कवर स्क्रीन के साथ यूजर्स को अलग-अलग एप्लीकेशन एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए यूजर को फोन को खोलने की जरूरत भी नहीं होगी।
प्रोसेसर- नया फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ लाया गया है।रैम और स्टोरेज- Nubia Flip 5G फोन को 6GB/8GB रैम ऑप्शन और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है।कैमरा- ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन को 50MP डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ लाया गया है। फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है।
बैटरी- Nubia का नया फोन 4,310mAh बैटरी के साथ लाया गया है। फोन 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।ये भी पढ़ेंः MWC 2024: MWC 2024: ...तो आने वाले 5 से 10 वर्षों में खत्म हो जाएंगे Apps; भविष्य का AI फोन ऐसे करेगा काम