Nubia Red Magic 9 Pro: 6500mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ लॉन्च हुआ नया गेमिंग फोन, चेक करें कीमत और फीचर्स
Nubia ने बीते महीने ही चीन में Red Magic 9 Pro लॉन्च किया है। चीन के बाद इस फोन को अब इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी पेश किया जा चुका है। Nubia Red Magic 9 Pro फोन Octa-Core Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया गया फोन है। Nubia Red Magic 9 Pro फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 19 Dec 2023 10:45 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nubia ने बीते महीने ही चीन में Red Magic 9 Pro लॉन्च किया है। चीन के बाद इस फोन को अब इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी पेश किया जा चुका है। Nubia Red Magic 9 Pro फोन Octa-Core Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया गया फोन है। आइए जल्दी से इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डाल लें-
डिस्प्ले- Nubia Red Magic 9 Pro फोन 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 10-bit कलर डेप्थ के साथ लाया गया है। डिस्प्ले 1600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है। फोन का डिस्प्ले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- Nubia Red Magic 9 Pro फोन को 12GB RAM+256GB स्टोरेज और 16GB RAM+512GB स्टोरेज में लाया गया है।
बैटरी- Nubia Red Magic 9 Pro फोन 6500mAh बैटरी और 80W चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ आता है।
कैमरा- Nubia Red Magic 9 Pro फोन 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ लाया गया है।कनेक्टिविटी ऑप्शन- Nubia Red Magic 9 Pro फोन 5G सपोर्ट और Bluetooth 5.4, USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है।
एंड्रॉइड सिस्टम- Nubia Red Magic 9 Pro फोन Android 14 बेस्ड Redmagic OS 9.0 पर रन करता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।कलर- Nubia Red Magic 9 Pro फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Sleet (Black), Snowfall (Silver) और Cyclone (Transparent) में पेश किया है।ये भी पढ़ेंः it5330: एक बार चार्ज और 12 दिन तक करें इस्तेमाल, 1500 रुपये से कम में खरीदें itel का नया फीचर फोन