Move to Jagran APP

Nubia RedMagic 6S Pro गेमिंग स्मार्टफोन इस दिन ग्लोबल बाजार में देगा दस्तक, जानिए संभावित कीमत

Nubia का RedMagic 6S Pro स्मार्टफोन 6 सितंबर को ग्लोबल बाजार में आने वाला है। इस डिवाइस में दमदार बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Tue, 24 Aug 2021 09:49 AM (IST)
Hero Image
Nubia RedMagic 6 Pro स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nubia RedMagic 6S Pro launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nubia रेडमैजिक 6 सीरीज के नए गेमिंग स्मार्टफोन RedMagic 6S Pro को अगले महीने 6 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग तारीख की जानकारी कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर से मिली है। RedMagic 6S Pro में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Snapdragon 888+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी मिल सकती है।

Nubia RedMagic 6S Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Nubia RedMagic 6S Pro स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा। इस डिवाइस में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा।

कैमरे सेंसर्स की बात करें तो RedMagic 6S Pro स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा।

प्रोसेसर और बैटरी

RedMagic 6S Pro स्मार्टफोन में Snapdragon 888+ प्रोसेसर, 16GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलेगी।

अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो RedMagic 6S Pro स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा फोन में एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

Nubia RedMagic 6S Pro की संभावित कीमत

कंपनी ने अभी तक Nubia RedMagic 6S Pro की आधिकारिक कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो स्मार्टफोन की कीमत 4,399 चीनी युआन यानी करीब 50,300 रुपये रखी जा सकती है।