80W चार्जिंग सपोर्ट, 6000mAh की बैटरी और 50MP वाला Nubia के इस फोन की लॉन्च डेट आई सामने, यहां जानें जरूरी डिटेल
Nubia अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च करने की बात कही है। हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं वो Nubia Z60 Ultra है। इस फोन में आपको 80W चार्जिंग सपोर्ट 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा मिलता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस डिवाइस को 19 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 16 Dec 2023 08:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन अपने कदम जमाने में लगी कंपनी नूबिया ने अपने कस्टमर्स के लिए नया डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने Nubia Z60 Ultra की लॉन्च डेट पेश कर दी है। नूबिया ने बताया कि इस डिवाइस को ग्लोबली लॉन्च किया जाना है।फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी, 80W चार्जिंग सपोर्ट और 64MP टेलीफोटो सेंसर मिलता है। बता दें कि इस डिवाइस को ग्लोबली भी उसी दिन लॉन्च किया जाना है, जिस दिन इसे चीन में लॉन्च किया जाना है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
इस दिन लॉन्च होगा डिवाइस
- Nubia Z60 अल्ट्रा को 19 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे (EST) यानी भारतीय समय के अनुसार शाम 5:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।
- बता दें कि यह तारीख वही है, जिसे चीन में लॉन्च करने के लिए चुना गया है। मगर चीन में ये डिवाइस 6 धंटे पहले लॉन्च होगी।
यह भी पढ़ें- धमाकेदार एंट्री लेगा Nubia का 64MP टेलीफोटो कैमरा, 6000mAh बैटरी और 16 GB रैम वाला ये खास फोन, यहां जानें जरूरी डिटेल
Nubia Z60 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस
- नूबिया Z60 अल्ट्रा मे आपको 6.8-इंच OLED डिस्प्ले मिल सकता है जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है।
- प्रोसेसर की बात करें तो Z60 Ultra में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलता है, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है।
- कैमरा की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50MP मुख्य स्नैपर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64MP ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।
- सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 16MP का सेंसर हो सकता है।
- बैटरी की बात करें तो इस डिवाइस में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलता है।