धमाकेदार एंट्री लेगा Nubia का 64MP टेलीफोटो कैमरा, 6000mAh बैटरी और 16 GB रैम वाला ये खास फोन, यहां जानें जरूरी डिटेल
Nubia ने अपने लेटेस्ट फोन की लॉन्च डेट की जानकारी दे दी है। अपकमिंग Nubia Z60 ultra दिंसबर में लॉन्च होगा जिसके बारे में कंपनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस फोन में आपको बहुत से खास फीचर्स जैसे 64MP टेलीफोटो कैमरा 6000mAh बैटरी और 16 GB रैम मिलते हैं। आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 07 Dec 2023 01:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nubia ने अपने कस्टमर्स के लिए नए डिवाइस लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने Red Magic 9 सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके लेटेस्ट फोन यानी Nubia Z60 Ultra की लॉन्च डेट की जानकारी साझा कर दी है।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं, जिसमें स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 64MP टेलीफोटो कैमरा, 6000mAh बैटरी और 16 GB रैम आदि शामिल है। आज हम आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताएंगे।
कब लॉन्च होगा डिवाइस
- Nubia ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्टर जारी करते हुए Nubia Z60 Ultra के लॉन्च तारीख की घोषणा की है।
- ये डिवाइस 19 दिसंबर दोपहर 2 बजे (चीन का समय) लॉन्च किया जाएगा।
- बता दें कि यह डिवाइस Nubia Z50 Ultra का सक्सेसर है, जिसे इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था।
- इस पोस्टर में लॉन्च डेट के अलावा कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस के कई फीचर्स सामने आगए है।
Nubia Z60 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
- सबसे पहले अगर फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8-इंच OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है।
- प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा, जिसे 16 GB तक LPDDR5X रैम और 1 TB तक UFS 4.0 स्टोरेज से जोड़ा गया है।
- वहीं अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें OIS-असिस्टेड 50MP का प्राइमरी स्नैपर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64MP का ओमनीविज़न OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा।
- फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी है।
- Nubia Z60 Ultra में आपको 80W चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी भी दी गई है।