साल के अंत तक 13 करोड़ हो जाएगी 5जी सब्सक्राइबर की संख्या, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
एरिक्सन इंडिया के प्रमुख नितिन बंसल ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क ने भारत में सामाजिक और आर्थिक समावेशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इससे देश को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के सरकार की दृष्टिकोण को समर्थन मिलता है। जिस तेजी के साथ लोग 5जी की ओर स्थानांतरित हो रहे हैं उससे 4जी सब्सक्राइबर 2023 के 87 करोड़ से घटकर 2029 तक 39 करोड़ रह जाएगी।
By AgencyEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 30 Nov 2023 09:14 PM (IST)
आइएएनएस, नई दिल्ली। वर्ष2023 के अंत तक देश में 5जी सब्सक्राइबर की संख्या 13 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं 2029 तक इसके बढ़कर 86 करोड़ हो जाने का अनुमान है। एरिक्सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2029 के अंत तक कुल सब्सक्राइबर में 5जी ग्राहकों की हिस्सेदारी 68 प्रतिशत हो जाएगी।
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
एरिक्सन इंडिया के प्रमुख नितिन बंसल ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क ने भारत में सामाजिक और आर्थिक समावेशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इससे देश को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के सरकार की दृष्टिकोण को समर्थन मिलता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 4जी की शुरुआत ने देश में कनेक्टिविटी और डाटा बढ़ोतरी में प्रमुख भूमिका निभाई है।यह भी पढ़ें- India Q2 GDP Growth: जुलाई-सितंबर में 7.6 फीसदी की रफ्तार से दौड़ी इकोनॉमी, जारी हुए आंकड़े