Telecom Users In India: देश में 91.67 करोड़ हुई टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या, फरवरी 2024 में इतने बढ़े यूजर
ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने सोमवार को भारत में दूरसंचार ग्राहकों के आंकड़ों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। ट्राई की यह रिपोर्ट इस साल फरवरी के आंकड़ों को लेकर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी 2024 में 119.7 करोड़ हो गई है। यह जनवरी की तुलना में 0.38 प्रतिशत ज्यादा है।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने सोमवार को भारत में दूरसंचार ग्राहकों के आंकड़ों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी 2024 में पिछले महीने यानी जनवरी की तुलना में 0.38 प्रतिशत बढ़कर 119.7 करोड़ हो गई है।
शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं की बढ़ी संख्या
शहरी टेलीफोन सब्सक्रिप्शन 0.40 प्रतिशत बढ़ने के बाद 66.37 करोड़ हो गए हैं जबकि ग्रामीण टेलीफोन सब्सक्रिप्शन 0.34 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ बढ़कर 53.13 करोड़ हो गए हैं।
ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या में भी बढ़ोतरी
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ((Telecom Regulatory Authority of India)) द्वारा जारी मासिक ग्राहक रिपोर्ट के अनुसार, कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या भी फरवरी के अंत में 91.67 करोड़ हो गई। जबकि यह संख्या जनवरी के अंत में 91.10 करोड़ थी।रिपोर्ट के मुताबिक, कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों का 98.35 प्रतिशत टॉप पांच सर्विस प्रोवाइडर्स के ग्राहकों के रूप में सामने आया है। इनमें रिलायंस जियो इन्फोकॉम, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल और एट्रिया कन्वर्जेंस शामिल है-
सर्विस प्रोवाइडर |
कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों का प्रतिशत |
रिलायंस जियो इन्फोकॉम | 52.2% |
भारती एयरटेल | 29.41% |
वोडाफोन आइडिया | 13.80% |
बीएसएनएल | 2.69% |
एट्रिया कन्वर्जेंस | 0.24% |