Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ONDC ने भाषिणी के साथ मिलकर लॉन्च किया सारथी ऐप, भाषा को लेकर नहीं आएगी अब कोई परेशानी

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ने सारथी ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से व्यवसायों को अपने कस्टमाइज्ड बायर्स साइड ऐप को क्रिएट करने में मदद मिल सकेगी। इस ऐप को भाषिणी के साथ मिलकर तैयार किया गया है। एआई-ड्रिवन लैंग्वेज ट्रांसलेशन टूल सारथी नेटवर्क प्रतिभागियों को एक व्यापक ढांचा प्रदान करता है जो ONDC के साथ इंटीग्रेशन को आसान बनाता है।

By Jagran News Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 11 Sep 2024 04:20 PM (IST)
Hero Image
ONDC ने भाषिणी के साथ मिलकर लॉन्च किया सारथी ऐप

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ने सारथी ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से व्यवसायों को अपने कस्टमाइज्ड बायर्स साइड ऐप को क्रिएट करने में मदद मिल सकेगी। इस ऐप को भाषिणी के साथ मिलकर तैयार किया गया है। एआई-ड्रिवन लैंग्वेज ट्रांसलेशन टूल सारथी नेटवर्क प्रतिभागियों को एक व्यापक ढांचा प्रदान करता है जो ONDC के साथ इंटीग्रेशन को आसान बनाता है और बेहतर डिजिटल कॉमर्स एक्सपीरियंस के लिए एडवांस मल्टीलिंगुअल क्षमता ऑफर करता है।

व्यवसायों को ऐप्स बनाने में मिलेगी मदद

भाषिणी के सीईओ अमिताभ नाग (Amitabh Nag, CEO at Bhashini) ने कहा, "सारथी पर ओएनडीसी के साथ सहयोग करना भाषिणी के डिजिटल कॉमर्स में भाषा संबंधी बाधाओं को दूर करने के समर्पण को दर्शाता है। भाषिणी में, हमारा उद्देश्य बहुभाषी वॉइस संचार को एक यूनिवर्सल मीडियम बनाना है, जो टेक्स्ट और इमेज से परे अलग-अलग डोमेन में भाषा संबंधी बाधाओं को दूर करता है। हमारी एडवांस लैंग्वेंज टेक्नोलॉजी को व्यवसायों को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि वे भारत की समृद्ध भाषाई विविधता को दर्शाने वाले एप्लिकेशन बना सकें। इस सहयोग के माध्यम से, हम न केवल ई-कॉमर्स पहुंच को बढ़ा रहे हैं, बल्कि डिजिटल मार्केटप्लेस में समावेशिता के लिए एक नया मानक भी स्थापित कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ेंः Aadhaar Card को साइबर अपराधियों से कैसे बचाएं, ऑनलाइन लॉक करें पर्सनल डिटेल्स

भाषा को लेकर दूर होगी परेशानी

ओएनडीसी के एमडी और सीईओ टी कोशी ने कहा कि , "सारथी का लॉन्च एक अधिक समावेशी डिजिटल वाणिज्य परिदृश्य की ओर हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण विकास है। एक संदर्भ एप्लिकेशन प्रदान करके जो व्यवसायों को बहुभाषी खरीदार ऐप बनाने में सक्षम बनाता है, हम भाषा की बाधाओं को तोड़ रहे हैं और जुड़ाव और विकास के लिए नए रास्ते खोल रहे हैं। यह पहल ई-कॉमर्स तक पहुँच को लोकतांत्रिक बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है, यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी आकार के व्यवसाय भारत के विविध भाषाई स्पेक्ट्रम में ग्राहकों से जुड़ सकते हैं।"