Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OnePlus के इस फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, मिलते हैं 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्ज जैसे फीचर

अमेजन अपने यूजर्स को समय-समय कई ऑफर्स देता रहता है। इस बार भी कंपनी एक स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। आइये जानते हैं कि आप इस पर कितना डिस्काउंट पा सकते हैं। बता दें कि इस फोन में आपको 50MP कैमरा और 4800mAh की बैटरी है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 31 Dec 2022 10:09 AM (IST)
Hero Image
Amazon giving huge discount on Oneplus 10T

नई दिल्ली, टेक डेस्क। वनप्लस भारत में उपयोग किए जाने वाले बेहतरीन ब्रांड्स में से एक है। आज हम इस ब्रांड के स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, जिसपर भारी छूट मिल रही है। Oneplus 10T को अमेज़न पर बड़ी छूट के साथ पेश किया गया है और अगर आप इस 5G फोन को खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो उन्हें इस डील के बारे में सोच सकते हैं।अमेजन वर्तमान में अपने प्लेटफॉर्म पर फैब फोन फेस्ट सेल इवेंट की मेजबानी कर रहा है और Redmi Note 11 Pro+ और OnePlus 10 Pro सहित कई फोन पर छूट मिल रही है।

OnePlus 10T पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स

OnePlus 10T को अमेजन पर 44,999 रुपये की रियायती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। यह प्रीमियम फोन इस साल की शुरुआत में 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि कस्टमर्स को इस 5G फोन पर 5,000 रुपये की छूट मिल रही है। बता दें कि यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए निर्धारित किया है।

यह भी पढ़ें -नए साल में 5G का इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, आपकी जेब पर पड़ने वाला है इतना असर

आपके यस बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 1,500 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा आपको इस पर एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहा है। जिसके तहत आपको 13,300 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसलिए अगर इन ऑफर्स का लाभ उठा लेते हैं तो आप OnePlus 10T को काफी कम कीमत पर खरीद पाएंगे। बता दें कि ये ऑफर्स 31 दिसंबर के अंत तक जारी रहेगी।

OnePlus 10T की स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 10 T में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2412 X 1080 पिक्सल, HDR 10+और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा इसमें Sony IMX766 और OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं अगर प्रोसेसर और बैटरी की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जन 1 मोबाइल प्रोसेसर और 150W SuperVOOC के साथ 4800mAh की बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें -2023 में आ सकते हैं ये धमाकेदार फ्लैगशिप फोन... Apple और google भी लिस्ट में शामिल