भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Oneplus का ये स्मार्टफोन, मिलेंगे कई धमाकेदार फीचर्स
खबर मिली है कि OnePlus भारत मे अपना नया स्मार्टफोन Oneplus 11R लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल-एचडी डिस्प्ले मिल सकता है। बता दें कि इस फोन को अप्रैल या मई में लॉन्च किया जा सकता है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Mon, 16 Jan 2023 07:21 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। कंपनी अपने नए और बेहतरीन स्मार्टफोन को देश में लॉन्च करती रहती है। बता दें कि OnePlus ने हाल ही में OnePlus 11 5G को चीनी बाजार में लॉन्च किया था, जिसे अब फरवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाना है। फिलहाल कंपनी अपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के निचले वर्जन पर काम कर रही है। बता दें कि वनप्लस का ये स्मार्टफोन अब कंपनी की आधिकारिक भारत साइट पर देखा गया है। इसके अलावा, एक टिपस्टर ने भी OnePlus 11R के इस साल अप्रैल या मई के आसपास भारत में लॉन्च होने की उम्मीद जताई है।
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी
नई मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि OnePlus 11R उपनाम(monikar) वनप्लस इंडिया साइट पर सामने आया है। इस साइट पर अभी कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि टिप्सटर मुकुल शर्मा ने भी बताया कि यह स्मार्टफोन अप्रैल या मई में आ सकता है।
बता दें कि फोन को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन कई लीक में इस स्मार्टफोन के संभावित डिजाइन का खुलासा हुआ है। बता दें कि इसमें वनप्लस 10 प्रो के समान कैमरा मॉड्यूल डिजाइन होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा यह IR ब्लास्टर के साथ आने वाला पहला वनप्लस स्मार्टफोन हो सकता है।यह भी पढ़ें - 1000 रुपये की रेंज में खरीदें 15 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ वाली ये स्मार्टवॉच, मिलते हैं कई धमाकेदार फीचर्स