Move to Jagran APP

OnePlus करेगा डबल धमाका, वनप्लस 11 आर 5G के साथ इस स्मार्टफोन से भी उठाएगा पर्दा

वनप्लस 7 फरवरी को यूजर्स के लिए नया 5जी स्मार्टफोन OnePlus 11R पेश करने जा रहा है। हालांकि इस बार कंपनी डबल धमाका कर सकती है। दूसरे 5जी स्मार्टफोन OnePlus 11 से भी पर्दा उठ सकता है। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 26 Jan 2023 05:57 PM (IST)
Hero Image
OnePlus 11R 5G to debut alongside OnePlus 11, pic courtesy- jagran file
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वनप्लस 7 फरवरी को अपना मच- अवटेड 5 जी स्मार्टफोन OnePlus 11R पेश करने जा रही है। यानी ग्राहकों को वनप्लस के इस नए 5जी स्मार्टफोन मॉडल के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

वहीं कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इस बार डबल धमाका करने की पूरी प्लानिंग में है। दरअसल कंपनी OnePlus 11R के साथ- साथ OnePlus 11 5G स्मार्टफोन से भी पर्दा उठाएगी। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर नए स्मार्टफोन को लेकर एक नया टीचर जारी किया है।

नए स्मार्टफोन में कौन सा नया फीचर होगा खास

कंपनी ने OnePlus 11 5G को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार रखा है। यानी कंपनी ने जारी किए गए नए टीजर में भी स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

हालांकि कंपनी ने "fastR" के साथ कुछ हिंट देने की कोशिश की है, जिसके बाद यही माना जा रहा है कि वनपल्स के नए 5जी स्मार्टफोन में फास्टर चार्जिंग स्पीड का फीचर पेश किया जा सकता है।

कंपनी नए स्मार्टफोन को कब करेगी लॉन्च

वनप्लस अपने नए 5जी स्मार्टफोन को कब लॉन्च करेगा, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि इंटरनेट पर कुछ यूजर्स का दावा है कि वनप्लस का नया 5जी स्मार्टफोन 11 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है।

यूजर्स का दावा था कि ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की ओर से उन्हें पुश नोटिफिकेशन भेज कर ये संकेत दिए गए हैं कि वनप्लस OnePlus 11 5G को 11 फरवरी को पेश कर सकता है।

किस लुक के साथ आएगा वनपल्स का नया स्मार्टफोन

कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए टीचर जारी किए हैं। इन टीचर से नए स्मार्टफोन के लुक का भी अंदाजा लगाया जा रहा है। माना जा रहा कि कंपनी का नया स्मार्टफोन सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023: भारतीयों का लहराता परचम, Google और Microsoft सहित दिग्गज टेक कंपनियों की संभालते हैं कमान