शुरू हुई OnePlus के इस धांसू स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग, 6000 रुपये वाला ईयरबड मिलेगा फ्री
OnePlus के नए स्मार्टफोन OnePlus 11R की प्री-बुकिंग आज यानी 21 फरवरी से शुरू हो रहा है। ये स्मार्टफोन 40000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत के साथ आता है। इस फोन को आप अमेजन और वनप्लस की आधिकारिक साइट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 21 Feb 2023 04:02 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही अपनी नई वनप्लस 11 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की। इस सीरीज में दो फोन - OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G शामिल हैं। OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन में सुपर-फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट जैसी अन्य सुविधाएं के साथ आता है। बता दें कि आज से ये स्मार्टफोन प्री-बुकिंग पर जा रहा है।
OnePlus 11R 5G की कीमत
OnePlus 11R 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएं की कीमत 39,999 रुपये और 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इसकी प्री-ऑर्डर 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है।यूजर्स OnePlus.in या Amazon से OnePlus 11R 5G को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Best Gaming Smartphones: खरीदने जा रहे हैं गेमिंग स्मार्टफोन तो इन बातों का रखें खास ध्यान
OnePlus 11R 5G के ऑफर्स
ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और वनप्लस.इन, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और अमेजन पर EMI लेनदेन के माध्यम से फोन खरीदने पर वनप्लस 11R पर 1000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं।वहीं सिटीबैंक कार्ड यूजर सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड और सभी रिटेल चैनलों पर EMI लेनदेन के माध्यम से वनप्लस 11R पर 1000 रुपये की तत्काल छूट पा सकते हैं।
आप इन चैनलों पर प्रमुख क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके वनप्लस 11 के लिए 9 महीने तक नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसके अलावा, RCC सदस्य वनप्लस.इन और वनप्लस स्टोर ऐप पर रेड केबल क्लब से जुड़े डिवाइस पर विशेष रूप से 2000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।बता दे कि वनप्लस ने इस फोन के लिए एक सीमित समय का ऑफर भी जोड़ा है। इस ऑफर में यूजर्स को प्री-ऑर्डर फेज के दौरान 5,999 रुपये कीमत वाला OnePlus Buds Z2 भी फ्री मिलेगा।