Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OnePlus 12: 50W Airvooc चार्जिंग वाला फोन आज मिलेगा सस्ता, पहली सेल हो रही है लाइव

वनप्लस ने हाल ही में हुए अपने लॉन्चिंग इवेंट में ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन और ईयरबड पेश किए थे।अगर आप भी एक प्रीमियम फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो वनप्लस के OnePlus 12 के बारे में सोच सकते हैं। इस फोन की आज पहली सेल लाइव हो रही है। फोन की लाइव सेल दोपहर 12 बजे से लाइव हो रही है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 30 Jan 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
OnePlus 12 की आज लाइव हो रही पहली सेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने हाल ही में हुए अपने लॉन्चिंग इवेंट में ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन और ईयरबड पेश किए थे।

अगर आप भी एक प्रीमियम फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो वनप्लस के OnePlus 12 के बारे में सोच सकते हैं। इस फोन की आज पहली सेल लाइव हो रही है।

फोन की लाइव सेल दोपहर 12 बजे से लाइव हो रही है। बता दें इस फोन की खरीदारी आज कीमत पर करने का मौका मिल रहा है।

किन खूबियों के साथ आता है OnePlus 12 फोन

चिपसेट- OnePlus 12 फोन को कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लेकर आई है।

डिस्प्ले- OnePlus 12 फोन 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट, 6.82 इंच के 3168 x 1440 (QHD+) ProXDR डिस्प्ले के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- OnePlus 12 फोन एक एक्सट्रीम परफोर्मेंस वाला डिवाइस है। फोन 12 GB RAM + 256 GB Storage और 16 GB RAM + 512 GB Storage में खरीद सकते हैं।

कैमरा- OnePlus 12 को कंपनी क्रिस्टल क्लियर इमेज क्वालिटी वाले कैमरा के साथ पेश करती है। फोन में 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है।

OnePlus 12 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।फोन का प्राइमरी कैमरा सोनी का 50MP वाइड एंगल लेंस है।

इसके अलावा फोन 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी- OnePlus 12 फोन अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन में 50W Airvooc चार्जिंग की सुविधा मिलती है।

स्मार्टफोन 5400mAh बैटरी और 100W SUPERVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। यह फोन 50W वायरलेस चार्ज सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ेंः OnePlus 12 Series Launch: लॉन्च हुए OnePlus 12 5G और OnePlus 12R, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 12 फोन की कीमत

OnePlus 12 फोन का बेस वेरिएंट 64,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 69,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। पहली सेल में बैंक ऑफर्स के साथ फोन को 62999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे।