Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OnePlus 12 के नए कलर वेरिएंट की आज लाइव होगी सेल, फटाफट चेक करें दाम

वनप्लस ने अपने ग्राहकों के लिए OnePlus 12 को एक नए कलर में पेश किया है। फोन पहले दो कलर ऑप्शन में मौजूद था वहीं अब इस फोन को एक नए कलर ऑप्शन Glacial White में लाया गया है। नए कलर ऑप्शन के साथ इस फोन की खरीदारी आज दोपहर 12 बजे से की जा सकेगी। फोन अमेजन से खरीद सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 06 Jun 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
OnePlus 12 के नए कलर वेरिएंट की आज लाइव होगी सेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने अपने ग्राहकों के लिए OnePlus 12 को एक नए कलर में पेश किया है।

फोन पहले दो कलर ऑप्शन में मौजूद था, वहीं अब इस फोन को एक नए कलर ऑप्शन Glacial White में लाया गया है। नए कलर ऑप्शन के साथ इस फोन की खरीदारी आज दोपहर 12 बजे से की जा सकेगी।

कहां से खरीद सकेंगे नया फोन

OnePlus 12 Glacial White स्मार्टफोन को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इस नए कलर ऑप्शन को वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं।

OnePlus 12 Glacial White की कितनी है कीमत

OnePlus 12 को कंपनी दो वेरिएंट में लाती है। 12 GB RAM + 256 GB Storage की कीमत 64,999 रुपये पड़ती है। वहीं,16 GB RAM + 512 GB Storage की कीमत 69,999 रुपये पड़ती है।

Know more: https://t.co/WFLJZS3F2Y pic.twitter.com/3qYJDofUHx— OnePlus India (@OnePlus_IN) June 4, 2024

नए फोन की खरीदारी 3000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, इस फोन पर 2000 रुपये की बचत स्पेशल कूपन के साथ की जा सकती है।

इतना ही नहीं, कंपनी नए फोन पर 12000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है।

OnePlus 12 Glacial White की कीमत की बात करें तो कंपनी इस फोन को बैंक ऑफर्स के साथ 60 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका दे रही है।

नए वेरिएंट में फोन की खरीदारी 59,999 रुपये में की जा सकेगी।

ये भी पढ़ेंः Camera Smartphone Under 25K: जबरदस्त फोटोग्राफी में काम आएंगे ये स्मार्टफोन, 25000 में ऐसे फीचर्स कि खुश हो जाएगा दिल..

OnePlus 12 में क्या होगा खास

OnePlus 12 फोन को ऑफिशियल वेबसाइट पर अब कुल तीन कलर ऑप्शन में Flowy Emerald, Silky Black और Glacial White में दिखाया जा रहा है।

हालांकि, यह फोन केवल एक नए कलर वेरिएंट के साथ ही नया होगा। फोन में बाकी के सभी फीचर्स पहले जैसे ही रहने वाले हैं। फोन