Move to Jagran APP

OnePlus 12 की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी ने किया एलान, इस दिन होगी स्मार्टफोन की एंट्री

वनप्लस बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए OnePlus 12 को लाने जा रहा है। OnePlus 12 की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा बनी हुई है। OnePlus 12 की लॉन्चिंग को लेकर अब कंपनी की ओर से ऑफिशियल जानकारी सामने आई है। फोन को इस साल के दिसंबर में ही लॉन्च किया जा रहा है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 20 Nov 2023 10:10 AM (IST)
Hero Image
OnePlus 12 की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी ने दी जानकारी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए OnePlus 12 को लाने जा रहा है।

OnePlus 12 की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा बनी हुई है। OnePlus 12 की लॉन्चिंग को लेकर अब कंपनी की ओर से ऑफिशियल जानकारी सामने आई है।

कब लॉन्च हो रहा है OnePlus 12

OnePlus 12 को कंपनी 4 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। OnePlus 12 को लेकर यह नई जानकारी कंपनी के Weibo handle से सामने आई है। दरअसल, 4 दिसंबर को कंपनी की 10वीं एनिवर्सरी होने जा रही है। इसी आयोजन में कंपनी OnePlus 12 को लॉन्च करेगी।

OnePlus 12 के साथ कंपनी OnePlus Ace 3 को लेकर भी एलान कर सकती है। हालांकि,कंपनी ने अभी OnePlus Ace 3 को पेश किए जाने की जानकारी नहीं दी है। 

बता दें, OnePlus Technology (Shenzhen) Co कंपनी की स्थापना 16 दिसंबर 2013 को ओप्पो के पूर्व वाइस-प्रेजिडेंट पीट लाउ और कार्ल पेई ने की थी।

ये भी पढ़ेंः Oppo की इस सीरीज के दीवाने हुए लोग, प्री-रिजर्वेशन का आंकड़ा ही हुआ 2.5 लाख के पार

किन खूबियों के साथ आ सकता है OnePlus 12

प्रोसेसर- Xiaomi 14 series और iQOO 12 लाइनअप की तरह ही OnePlus 12 को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।

डिस्प्ले- OnePlus 12 को 6.82 इंच OLED डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा सकता है।

रैम और स्टोरेज- OnePlus 12 के टॉप वेरिएंट को कंपनी 16 GB रैम और 1 TB स्टोरेज के साथ ला सकती है।

कैमरा- OnePlus 12 को 48-megapixel IMX581 अल्ट्रावाइड लेंस और 64-megapixel OmniVision OV64B पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा के साथ लाया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 32-megapixel फ्रंट फेसिंग सेंसर मिल सकता है। 

लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी जानकारी दे चुकी है कि OnePlus 12 का LYT-T808 मेन कैमरा HyperTone कैमरा ऑप्टिमाइजेशन के साथ लाया जा रहा है।

बैटरी- वनप्लस का नया स्मार्टफोन 5,400mAh बैटरी के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- OnePlus 12 स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जा सकता है।