Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आपका पुराना OnePlus फोन भी क्लिक करेगा अब चकाचक फोटो, इन यूजर्स के लिए पेश हुए तगड़े कैमरा अपग्रेड्स

वनप्लस यूजर हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। कंपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नया ओएस अपडेट रोलआउट किया है। नया ओएस अपडेट OnePlus 12 के लिए पेश हुआ है।OnePlus 12 OxygenOS 14.0.0.602 update के साथ यूजर्स के लिए कई बड़े बदलाव पेश हुए हैं। इन बड़े बदलावों में कुछ कैमरा अपग्रेड्स भी शामिल हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 07 Mar 2024 03:59 PM (IST)
Hero Image
आपका पुराना OnePlus फोन भी क्लिक करेगा अब चकाचक फोटो

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने अपने यूजर्स के लिए लेटेस्ट ओएस अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में वनप्लस के भारतीय यूजर्स के लिए एक नई खबर है। अगर आप भी वनप्लस फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये नई जानकारी आपके लिए ही है।

इन यूजर्स के लिए लेटेस्ट ओएस अपडेट हुआ पेश

दरअसल, कंपनी ने OnePlus 12 के लिए एक नया अपडेट पेश किया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए लेटेस्ट OxygenOS अपडेट के 14.0.0.602 वर्जन को पेश किया है।

नया अपडेट भारतीय यूजर्स के यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कड़ी में खास है। कंपनी ने इस अपडेट के साथ यूजर्स के लिए बड़े कैमरा इम्प्रूवमेंट्स पेश किए हैं।

इतना ही नहीं, यूजर्स के लिए कम्युनिकेशन और कई दूसरे सिस्टम से जुड़े बदलाव पेश हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः YouTube Video To GIF: यूट्यूब में दिखा कोई कमाल का वीडियो, तुरंत Free में ऐसे क्रिएट करें GIF; जानिए क्या है ट्रिक

नए अपडेट के की हाइलाइट्स-

कैमरा अपग्रेड-

  1. कैमरा अपग्रेड के साथ वनप्लस यूजर्स अब अलग-अलग फोकल लेंथ के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे।
  2. नए अपडेट के साथ पोर्ट्रेट मोड में 2X जूम पर फोटो क्लैरिटी भी पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर नजर आएगी।
  3. वार्म लाइट में फ्रंट कैमरा से लिए फोटो में भी कलर एक्युरेसी को लेकर नया बदलाव देखने को मिलेगा।

सिस्टम स्टेबिलिटी

वनप्लस का दावा है कि नए ओएस अपडेट के साथ यूजर्स को स्मूदर ओएस एक्सपीरियंस मिलेगा। 

कम्युनिकेशन इम्प्रूवमेंट्स

कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट में NFC फंग्शनैलिटी और नेटवर्क कनेक्शन स्टेबिलिटी को बेहतर बनाने की कोशिश की है। नए अपडेट के साथ इस कम्युनिकेशन इम्प्रूवमेंट को महसूस कर पाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Facebook- Instagram पड़ जाए ठप और नहीं कर पा रहे लॉग-इन, तुरंत आजमाएं ये ट्रिक्स बन जाएगा आपका काम