Move to Jagran APP

OnePlus 12 को लेकर जल्द खत्म होने जा रहा इंतजार, इन खूबियों के साथ आ रहा नया स्मार्टफोन

मार्केट में पिछले कुछ दिनों से वनप्लस का अपकमिंग फोन OnePlus 12 सुर्खियों में बना हुआ है। कंपनी इस फोन को कल यानी 5 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि पहले इस फोन को होम मार्केट यानी चीन में लॉन्च किया जा रहा है। इसके बाद ही OnePlus 12 को ग्लोबल और भारतीय बाजारों के लिए लाया जाएगा।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 04 Dec 2023 09:30 AM (IST)
Hero Image
OnePlus 12 कल होने जा रहा है लॉन्च, इन खूबियों के साथ आ सकता है फोन
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 12 की लॉन्चिंग को लेकर यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मार्केट में पिछले कुछ दिनों से वनप्लस का अपकमिंग फोन OnePlus 12 सुर्खियों में बना हुआ है। कंपनी इस फोन को कल यानी 5 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है।

हालांकि, पहले इस फोन को होम मार्केट यानी चीन में लॉन्च किया जा रहा है। इसके बाद ही OnePlus 12 को ग्लोबल और भारतीय बाजारों के लिए लाया जाएगा।

वनप्लस के इस अपकमिंग फोन को लेकर अभी तक बहुत सी जानकारियां सामने आई हैं। आइए जल्दी से कंपनी की ओर से फोन के कंफर्म और एक्सपेक्टेड फीचर्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

कलर- OnePlus 12 को चीन में तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, वाइट और ग्रीन कलर में लाया जा रहा है। कंपनी ने ऑफिशियल बैनर के साथ फोन के डिजाइन और कलर को लेकर जानकारी दी थी।

डिजाइन- डिजाइन की बात करें तो OnePlus 12 का डिजाइन OnePlus 11 जैसा नजर आया है।

डिस्प्ले- OnePlus 12 स्मार्टफोन कर्व्ड एज ओएलईडी डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। माना जा रहा है कि वनप्लस का यह फोन ProXDR डिस्प्ले और 2K रेजोल्यूशन के साथ लाया जा सकता है।

चिपसेट- कंपनी ने कन्फर्म किया है कि OnePlus 12 स्मार्टफोन को Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 3 chip के साथ लाया जा रहा है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- OnePlus 12 स्मार्टफोन Android 14-based OxygenOS 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करेगा।

कैमरा- OnePlus 12 स्मार्टफोन के लेटेस्ट पोस्टर से सामने आया है कि फोन को 50 मेगापिक्सल मेन, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा के साथ लाया जा रहा है। फोन 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः OnePlus 12 के लुक से हटा पर्दा, लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई तस्वीर; तीन कलर ऑप्शन में आ रहा फोन

एक्सपेक्टेड फीचर्स

रैम और स्टोरेज- OnePlus 12 स्मार्टफोन को 8/16GB रैम और 128/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है।

फ्रंट कैमरा- वनप्लस का नया फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ लाया जा सकता है।

बैटरी- बैटरी की बात करें तो कंपनी नए फोन को 5400mAh बैटरी के साथ ला सकती है।

OnePlus 12 स्मार्टफोन को भारत में 24 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।