OnePlus 12R Genshin Impact Edition की आज हो रही पहली सेल, इस स्मार्टफोन में मिलेगा बहुत कुछ खास
हाल ही में वनप्लस ने अपने ग्राहकों के लिए वनप्लस 12R का एक नया एडिशन लॉन्च किया है। जी हां हम OnePlus 12R Genshin Impact Edition की बात कर रहे हैं। इस एडिशन की आज पहली सेल लाइव होने जा रही है। अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो वनप्लस का यह फोन आपको पसंद आ सकता है। फोन अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज OnePlus 12R के खास एडिशन OnePlus 12R Genshin Impact Edition की पहली सेल लाइव होने जा रही है।
यह सेल आज यानी 19 मार्च दोपहर 12 बजे लाइव हो रही है। ऐसे में आपके जेहन में सवाल आ रहा होगा, वनप्लस का यह फोन OnePlus 12R के नॉर्मल फोन से कैसे अलग है। आपके इसी सवाल का जवाब इस आर्टिकल में दे रहे हैं।
क्या है OnePlus 12R Genshin Impact Edition
दरअसल, वनप्लस अपने यूजर्स के लिए OnePlus 12R पहले ही पेश कर चुका है। अब इसी फोन को एक खास एडिशन OnePlus 12R Genshin Impact Edition के साथ लाया जा रहा है।यह फोन नॉर्मल फोन जैसे ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लाया जा रहा है। हालांकि, फोन की लुक और डिजाइन अलग होगा।
यह फोन Genshin Impact प्लेयर्स के लिए लाया जा रहा है। गेमिंग के शौकीन हैं तो ये डिवाइस आपके लिए खास हो सकता है।
OnePlus 12R Genshin Impact Edition में क्या मिलेगा खास
OnePlus 12R Genshin Impact Edition फोन को कंपनी Electro Violet कलर में एक प्रीमियम डिजाइन केसाथ ला रही है। फोन के साथ आईकोनिक एक्सेसरीज एक कस्टम गिफ्ट बॉक्स के साथ मिलेगी।वनप्लस का यह स्मार्टफोन गेमर्स के लिए गेमिंग ऑप्टिमाइज्ड Oxygen OS के साथ लाया जा रहा है।OnePlus 12R खास एडिशन की कीमत और स्पेक्स
- वनप्लस का यह फोन 16 GB RAM + 256 GB Storage के साथ खरीदा जा सकता है।
- फोन की खरीदारी 49,999 रुपये में की जा सकेगी।
- वनप्लस डिवाइस 5,500 mAh बैटरी और 100W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ आएगा