OnePlus 12R के लिए शुरू हुई सेल, चेक करें मिल रहे ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल
OnePlus 12R के लिए भारत में सेल शुरू हो चुकी है। इसे अमेजन और कंपनी की साइट से लिया जा सकता है। वनप्लस 12आर दो स्टोरेज विकल्पों के साथ आता है। जिसमें 8GB+128 GB स्टोरेज और 16GB+256GB स्टोरेज शामिल हैं इनकी कीमतें क्रमश 39999 और 45999 रुपये है। इसमें Cool Blue और Iron Gray कलर वेरिएंट आते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने 23 जनवरी को OnePlus ने भारत और वैश्विक बाजारों के लिए अपने फ्लैगशिप वनप्लस 12 के साथ वनप्लस 12आर को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय ही OnePlus 12 के लिए सेल शुरू हो गई थी। लेकिन OnePlus 12R के आज (6 जनवरी) से सेल शुरू हो गई है। 12R आज दोपहर 12 बजे से पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। आइए इसके ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
कीमत और ऑफर्स
वनप्लस 12आर भारत में दो स्टोरेज विकल्पों के साथ आता है। जिसमें 8GB+128 GB स्टोरेज और 16GB+256GB स्टोरेज शामिल हैं इनकी कीमतें क्रमश: 39,999 और 45,999 रुपये है। इसमें Cool Blue और Iron Gray कलर वेरिएंट आते हैं। फोन को बिक्री के लिए अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध करवाया गया है।
ऑफर्स की बात करें तो इसे लेने पर Buds Z2 TWS मुफ्त में मिलेंगे। ICICI बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा खरीददारों को 3 महीने का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल सकता है।
OnePlus 12R स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- वनप्लस 12आर में 6.78 इंच की कर्व्ड एज एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। यह 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।प्रोसेसर- इसमें परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। जिसे LPDDR5x रैम, UFS 3.1 / UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।बैटरी- इसमें 100 W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500 mAh की बैटरी दी गई है।
बैक कैमरा- फोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलती है जिसमें 50MP Sony IMX890 + 8UW+2MP मैक्रो लेंस शामिल है।सेल्फी- फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।अन्य फीचर्स- इसमें डुअल स्पीकर्स, IR ब्लास्टर, NFC और IP65 रेटिंग दी गई है।ये भी पढ़ें- अगर आप भी हमेशा ऑन रखते हैं ब्लूटूथ तो हो जाएं सतर्क, Bluebugging से हैक हो सकता है फोन