OnePlus 12R: 5500mAh बैटरी और 16GB रैम वाला फोन कल होने जा रहा लॉन्च, इन पांच खूबियों से दिल जीत लेगा डिवाइस
वनप्लस कल यानी 23 जनवरी को अपने लॉन्च इवेंट में तीन नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R को लॉन्च करेगी। इसी के साथ यूजर्स के लिए एक नया ऑडियो डिवाइस OnePlus Buds 3 भी लाया जा रहा है। कंपनी ने इन तीनों ही प्रोडक्ट्स को लेकर की फीचर्स की जानकारियां देना शुरू कर दिया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस कल यानी 23 जनवरी को अपने लॉन्च इवेंट में तीन नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R को लॉन्च करेगी।
इसी के साथ यूजर्स के लिए एक नया ऑडियो डिवाइस OnePlus Buds 3 भी लाया जा रहा है। कंपनी ने इन तीनों ही प्रोडक्ट्स को लेकर की फीचर्स की जानकारियां देना शुरू कर दिया है।
लॉन्चिंग से पहले ही फोन और ईयरबड्स को लेकर कई जानकारियां पेश की जा चुकी हैं। अगर आप एक बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदने की तैयारी में है तो वनप्लस का नया फोन OnePlus 12R आपको पसंद आ सकता है।इस आर्टिकल में OnePlus 12R की कुछ खूबियों के बारे में ही बता रहे हैं, जिनसे कंपनी ने खुद पर्दा हटाया है।
OnePlus 12R की खूबियां
बड़ी बैटरी वाला फोन OnePlus 12R
इन दिनों स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के नाम पर 5000mAh बैटरी की सुविधा हर दूसरी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी दे रही है। वहीं, वनप्लस का नया फोन OnePlus 12R बड़ी बैटरी के नाम पर 5500mAh बैटरी के साथ आ रहा है। इतना ही नहीं, वनप्लस का यह फोन 100w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि फोन को महज 26 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।