Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OnePlus 12R नए कलर में हुआ लॉन्च, 5,500 mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस

वनप्लस 12R नए सनसेट ड्यून कलर में लॉन्च किया गया है। इसमें 120w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। वनप्लस 12आर सनसेट ड्यून कलर 8GB+256GB कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 42999 रुपये है। ग्राहक इसे 20 जुलाई से Amazon और वनप्लस वेबसाइट के जरिए खरीद सकेंगे। सेल में इस पर डिस्काउंट भी मिल रहा है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 13 Jul 2024 07:32 PM (IST)
Hero Image
वनप्लस 12आर सनसेट ड्यून कलर 8GB+256GB कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस 12R को भारत में अब एक नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसे नया सनसेट ड्यून कलर मिला है। जबकि पहले से लाइनअप में कूल ब्लू और आयरन ग्रे कलर शामिल हैं। कलर के अलावा स्मार्टफोन में दूसरी चीजें बरकरार रखी गई हैं। वनप्लस 12R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 5,500mAh की बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं।

OnePlus 12R कीमत और सेल

वनप्लस 12आर सनसेट ड्यून कलर 8GB+256GB कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 42,999 रुपये है। ग्राहक इसे 20 जुलाई से Amazon और वनप्लस वेबसाइट के जरिए खरीद सकेंगे। ICICI बैंक और OneCard क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

इसके अलावा 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। कंपनी वनप्लस 12आर सनसेट ड्यून कलर के साथ वनप्लस बड्स 3 फ्री दे रही है। ग्राहक 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Oppo Reno 12 vs Vivo v30: किस स्मार्टफोन में मिलता है बेस्ट परफॉर्मेंस, किसे खरीदना रहेगी फायदे की डील

OnePlus 12R स्पेसिफिकेशन

  • वनप्लस 12R में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2780 x 1264 रेजोल्यूशन, डॉल्बी विजन, HDR 10+, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 6,000nits पीक ब्राइटनेस है जो केवल HDR कंटेंट देखते समय काम आती है।
  • हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU के साथ जोड़ा गया है। इसमें एआई फीचर्स भी दिए गए हैं। चिपसेट को 16GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • हैंडसेट बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 14 आधारित OxygenOS कस्टम स्किन पर चलता है। हैंडसेट वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और NFC के लिए IP64 रेटिंग से लैस है।
  • OnePlus 12R में Sony IMX890 50MP प्राइमरी सेंसर 112-डिग्री 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 32MP सेंसर मिलता है।
  • स्मार्टफोन में 100W सुपरवूक चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। इसे 120W चार्जिंग सपोर्ट मिला हुआ है।

ये भी पढ़ें- AI Ersaer 2.0, AI Clear Face और AI Writer जैसे कई लेटेस्ट GenAI फीचर्स OPPO Reno12 को बनाते हैं ज्यादा स्मार्ट और भीड़ से अलग