Move to Jagran APP

MWC 2019 में OnePlus 5G स्मार्टफोन का दिखाया First Look, देखें कैसे दिखता है फोन

OnePlus 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का X50 मॉडम भी दिया गया है जो 5G कनेक्टिविटी को इनेबल करता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 26 Feb 2019 05:36 PM (IST)
MWC 2019 में OnePlus 5G स्मार्टफोन का दिखाया First Look, देखें कैसे दिखता है फोन
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने MWC 2019 में अपने पहले 5G स्मार्टफोन प्रोटोटाइप का डेमो दिया है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में क्वालकॉम का X50 मॉडम भी दिया गया है जो 5G कनेक्टिविटी को इनेबल करता है। इसे क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज 5G डेमो स्टेशन में प्रोटेक्टिव केस के साथ शोकेस किया गया है। यह प्रोटोटाइप फाइनल प्रोडक्ट की तरह नहीं लगता है।

OnePlus 5G स्मार्टफोन:

शोकेस की गई डिवाइसेज में से एक पर OnePlus कम्यूनिटी मेंबर्स द्वारा कंपनी के Say Hello to 5G कम्यूनिटी पेज पर छोड़ गए मैसेज डिस्प्ले किए जा रहे हैं। यह पेज 22 फरवरी को लाइव किया गया था। कंपनी ने 5G क्लाउड गेमिंग की सेटिंग्स भी शोकेस की हैं। यहां बताया गया है कि यूजर्स को गेम खेलने के लिए स्मार्टफोन और गेमपैड की ही जरुरत है। इस डिवाइस में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन इलाइट गेमिंग फीचर्स और ऑप्टिमाइजेशन का इस्तेमाल किया गया है। यह प्लेयर्स को हाई डेफिनेशन और लो लेटेंसी क्लाउड गेमिंग का अनुभव देगा।

OnePlus के सीईओ Pete Lau ने कहा, “5G गेम चेंजर तकनीक है। यह गेमिंग से कम्यूनिकेशन तक और हेल्थ से लेकर काफी कुछ बदल सकता है। यह एक साथ कई काम करने में सक्षम है। यही सबसे बड़ा उदाहरण है कि 5G कैसे गेमिंग की दुनिया को बदल सकता है।”

ZTE Axon 10 Pro 5G के फीचर्स:

कंपनी ने बताया है कि Axon 10 Pro 5G स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन और यूरोपीय मार्केट में पेश किया जाएगा। इसे 2019 की पहली छमाही में मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं, यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी मॉडम से लैस होगा। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्रॉप नॉच जैसे फीचर्स मौजूद हैँ।

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy A30 और A50 हुए लॉन्च, Infinity-U डिस्प्ले और 4000mAh बैटरी है खासियत

Xiaomi Redmi Note 7 28 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

Mi Mix 3 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 1 सेकेंड में 1080p की वीडियो होगी डाउनलोड