Move to Jagran APP

Amazon की सेल के बाद भी Oneplus 6T कम कीमत में उपलब्ध, पढ़ें ऑफर

Oneplus 6T पर मिल रहा प्राइस कट सिर्फ Amazon Sale में ही उपलब्ध था लेकिन अब सेल खत्म होने के बाद भी Oneplus 6T कम कीमत पर ही बिक रहा है।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 16 Apr 2019 03:42 PM (IST)
Hero Image
Amazon की सेल के बाद भी Oneplus 6T कम कीमत में उपलब्ध, पढ़ें ऑफर
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Amazon Fab Fest पर एक ऑफर जिसने लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया या जो ऑफर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वो था Oneplus 6T पर प्राइस कट। पहले तो Oneplus 6T पर मिल रहा प्राइस कट, सिर्फ सेल में ही उपलब्ध था, लेकिन अब सेल खत्म होने के बाद भी Oneplus 6T कम कीमत पर ही बिक रहा है। रिटेलर साइट पर फोन अब भी Rs 34,999 में मिल रहा है। आपको बता दें, Oneplus 7 के लॉन्च से पहले इस फ्लैगशिप पर प्राइस कट किया गया था।

Oneplus 6T का 6GB/128GB वेरिएंट Rs 37,999 में लॉन्च हुआ था। Amazon पर मिल रहे Rs 3000 के प्राइस कट के बाद फोन की कीमत 34,999 हो गई थी। Rs 4000 के प्राइस कट के बाद इसके 8GB/128GB वर्जन की कीमत Rs 37,999 है। वहीं, इसके 8GB/256GB वर्जन की कीमत Amazon पर Rs 4000 के प्राइस कट के बाद Rs 45,999 से Rs 41,999 हो गई है।

OnePlus और OnePlus 6T को प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस के तौर पर भारत समेत दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। OnePlus 6 को पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल किया गया है। इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...


OnePlus 6T में 6.4 इंच ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 16MP+20MP के सेंसर दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 16MP का सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन OxygenOS पर काम करता है और Android 9.0 पर आधारित है। फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 के साथ Adreno 630 GPU दिया गया है। OnePlus 6T में 3700mAh की बैटरी के साथ 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy A2 Core भारत में ₹ 5290 में लॉन्च, एंड्रॉइड 9 पाई समेत ये हैं खासियतें

₹ 8000 से कम में Infinix लॉन्च करेगा ट्रिपल कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन

Xiaomi Redmi Y3 India Launch: 24 अप्रैल को 32MP फ्रंट कैमरा के साथ होगा लॉन्च