Move to Jagran APP

OnePlus 7 की पहली सेल Amazon पर शुरू, ₹9,300 के बेनिफिट्स समेत मिलेंगे ये ऑफर्स

OnePlus 7 को Amazon OnePlus.in और OnePlus एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 04 Jun 2019 12:17 PM (IST)
Hero Image
OnePlus 7 की पहली सेल Amazon पर शुरू, ₹9,300 के बेनिफिट्स समेत मिलेंगे ये ऑफर्स
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus 7 को भारतीय मार्केट में OnePlus 7 Pro को लॉन्च किया गया था। इससे पहले OnePlus 7 Pro को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। वहीं, आज से OnePlus 7 को भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे Amazon, OnePlus.in और OnePlus एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। भारत में इस फोन की कीमत 32,999 रुपये से शुरू है। इसके साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

OnePlus 7 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट मिरर ग्रे कलर वेरिएंट में आएगा। वहीं, 8 जीबी रैम वेरिएंट मिरर ग्रे और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन के साथ जियो यूजर्स को 9,300 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। साथ ही SBI कार्ड्स पर 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई, 70 फीसद तक का गारंटीड एक्सचेंज प्राइमस समेत कई अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

OnePlus 7 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। इस दौरान आपको कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिनका जिक्र हमने ऊपर किया है। 

OnePlus 7 के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम के साथ पेश किया गया है। साथ ही यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.41 इंच का फुल एचडी प्लस ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इसमें Adreno 640 GPU और 8 जीबी तक की रैम के साथ आते हैं। 

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो Sony IMX586 सेंसर के साथ आता है। इसमें अपर्चर f/1.7, 1.6 माइक्रोन पिक्सल (4-in-1), ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर दिए गए हैं। इसका सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो f/2.4 अपर्चर और 1.12 माइक्रोन पिक्सल के साथ आता है। इसमें ड्यूल LED फ्लैश मॉड्यूल मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है। यह 1 माइक्रोन पिक्सल, अपर्चर f/2.0 और EIS फीचर के साथ आता है। फोन को पावर देन के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20W (5V/ 4A) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus 7 Pro को Amazon से भी खरीदा जा सकता है। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे। Amazon से इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Apple WWDC 2019: iPadOS से iOS 13 तक ये हुईं अहम घोषणाएं

Black Shark 2 गेमिंग स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे से सेल में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

Xiaomi Redmi यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन 10 स्मार्टफोन में नहीं मिलेगा लेटेस्ट अपडेट

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप