Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OnePlus 8 और Oneplus 8 Pro की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे होगी शुरू

OnePlus 8 और Oneplus 8 Pro को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon India से खरीद सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट की सुविधा दी गई है

By Renu YadavEdited By: Updated: Thu, 18 Jun 2020 07:40 AM (IST)
Hero Image
OnePlus 8 और Oneplus 8 Pro की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे होगी शुरू

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus ने इसी साल अपनी 8 सीरीज के तहत OnePlus 8 और Oneplus 8 Pro को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। ये दोनों स्मार्टफोन Amazon और OnePlus.in पर फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अभी तक अगर आप किसी भी सेल में हिस्सा नहीं ले पाएं तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ये स्मार्टफोन आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इनकी खरीददारी पर यूजर्स कई आकर्षक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकेंगे। इन स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट के साथ ही कई खास फीचर्स की सुविधा दी गई है।

OnePlus 8 और Oneplus 8 Pro की कीमत और उपलब्धता
OnePlus 8 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। ये स्मार्टफोन ये ग्लेशियल ग्रीन और ओनेक्स ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं। Oneplus 8 Pro के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 41,999 रुपये, 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 44,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। ये फोन भी ग्लेशियल ग्रीन, ओनेक्स ब्लैक और इंटरस्टेलर तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। आप इन स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट OnePlus.in और ई-कॉमर्स साइट Amazon India से खरीद सकते हैं। फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। 
 
OnePlus 8 और Oneplus 8 Pro पर मिलने वाले ऑफर्स
अगर आप इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए SBI बैंक के कार्ड का उपयोग करते हैं तो उस पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा जिन यूजर्स ने इस स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर किया था, उनको Amazon Pay की ओर से 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं Jio यूजर्स को 6,000 रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है। इसके अलावा आप इस स्मार्टफोन को 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
 
OnePlus 8 के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 8 में 6.55 इंच के फुल एचडी+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल डिजाइन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करता है। फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30T फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है।

Oneplus 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 
इन दोनों में एक समान डिस्प्ले और प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। हालांकि, Oneplus 8 Pro में यूजर्स को 120Hz तक के रिफ्रेश रेट की सुविधा मिलेगी। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का टेलिफोटो लेंस, 48MP वाइड एंगल लेंस और 5MP का कलर फिल्टर कैमरा सेंसर मौजूद है। वहीं फ्रंट कैमरा 16MP का है।