Move to Jagran APP

OnePlus के इस स्मार्टफोन को मिला नया अपडेट, अपग्रेड फीचर्स के साथ बदलेगा यूजिंग एक्सपीरियंस

OnePlus 9R एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुआ था। लेकिन अब इसे OxygenOS अपडेट मिलना शुरू हो गया है। अपडेट मिलने के बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा। अपडेट में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। अपडेट की उपलब्धता सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं नए अपडेट में क्या खास है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Tue, 18 Jun 2024 08:31 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2024 08:31 PM (IST)
OnePlus 9R को नया अपडेट मिलना शुरू हो गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस का OxygenOS अपडेट धीरे-धीरे स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। अब भारत में OnePlus 9R इस्तेमाल करने वालों को तोहफा मिला है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चलाने वाले यूजर्स के लिए अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस डिवाइस में पहले की तुलना में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है।

OnePlus 9R को मिला अपडेट

अपडेट LE2101_14.0.0.601(EX01 बिल्ड नंबर के साथ आया है। इसमें जून के सिक्योरिटी पैच और यूजर्स के द्वारा रिपोर्ट किए गए बग्स को फिक्स किया गया है। अब लॉक स्क्रीन क्लॉक के लिए एक हॉरिजॉन्टल लेआउट जोड़ता है। अब वॉल्यूम एक क्विक सेटिंग के जरिये एडजस्ट किया जा सकता है।

अब यूजर्स अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए लॉक स्क्रीन पैटर्न बनाते समय ट्रैक न दिखाने का विकल्प चुन सकते हैं।

पहले से बेहतर हुई सिस्टम स्टेबिलिटी

अब यूजर्स फ्लोटिंग विंडो के आकार को उसके निचले हिस्से को खींचकर और ऊपर की ओर स्वाइप करके मिनी विंडो को बंद करके समायोजित कर सकते हैं। सिस्टम सुरक्षा को बढ़ाने के लिए जून 2024 Android सुरक्षा पैच को इंटीग्रेट करता है। OnePlus 9R के लिए यह अपडेट में कुछ OnePlus डिवाइस पर पहले से उपलब्ध UI सुविधाएं लाता है।

OnePlus 9R के स्पेक्स

डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर: फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 870 5G चिपसेट लगाया गया है। इसे Adreno 650 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। 

बैटरी: 4,500mAh की बैटरी 65w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। 

कैमरा: 48MP+16MP+5MP+2MP सेटअप बैक पैनल पर मिलता है।

सेल्फी: 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

इंटरनल स्टोरेज: 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM

कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें- Fire Safety Tips: छोटी-सी चूक बन सकती है घर में आग का कारण, ये टिप्स कम करेंगे जोखिम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.