50MP कैमरा और 24GB रैम के साथ इस दिन लॉन्च होगा OnePlus Ace 2 Pro, जानें फोन की खूबियां
OnePlus Ace 2 Pro Launch Date Confirm वनप्लस ऐस 2 प्रो 16 अगस्त को लॉन्च होगा। कंपनी द्वारा वीबो पर शेयर किए गए टीजर पोस्टर के अनुसार लॉन्च इवेंट चीन में स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 बजे) आयोजित किया जाएगा। वनप्लस द्वारा अपलोड किए गए पोस्टर से पता चलता है कि वनप्लस ऐस 2 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 07 Aug 2023 03:55 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus Ace 2 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। वनप्लस ऐस 2 प्रो लॉन्च की तारीख चीन में 16 अगस्त तय की गई है। कंपनी ने एक टीजर वीडियो साझा किया है जिसमें कलर ऑप्शन और चीन में लॉन्च की डेट का खुलासा किया गया है।
कंपनी ने स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अपने आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से वनप्लस ऐस 2 प्रो के लिए प्री-रिजर्वेशन स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
OnePlus Ace 2 Pro की लॉन्च डेट
वनप्लस ऐस 2 प्रो 16 अगस्त को लॉन्च होगा । कंपनी द्वारा वीबो पर साझा किए गए (चीनी भाषा में) टीजर पोस्टर के अनुसार, लॉन्च इवेंट चीन में स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 बजे) आयोजित किया जाएगा।
इसके 24GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर पर चलने की पुष्टि की गई है। वनप्लस द्वारा अपलोड किए गए पोस्टर से पता चलता है कि वनप्लस ऐस 2 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी।
OnePlus Ace 2 Pro की स्पेसिफिकेशन
OnePlus Ace 2 Pro 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। डिस्प्ले को 1.5K स्क्रीन रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा सकता है। कैमरा फीचर्स को लेकर माना जा रहा है कंपनी OnePlus Ace 2 Pro को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश कर सकती है।
फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में 48MP अल्ट्रावाइड और 32MP टेलिफोटो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 32MP कैमरा मिल सकता है।