Move to Jagran APP

जल्द लॉन्च होगा 24GB रैम वाला OnePlus Ace 3 Pro, परफॉर्मेंस के लिए मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

OnePlus Ace 3 Pro के लॉन्च को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं। इस फोन को पिछले वर्ष अगस्त में लॉन्च किए गए OnePlus Ace 2 Pro के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। लॉन्च से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आई है। इसमें 24 जीबी रैम मिलेगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 12 Feb 2024 03:31 PM (IST)
Hero Image
यह फोन जल्द लॉन्च होगा (प्रतीकात्मक फोटो)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी वनप्लस ने कुछ दिनों पहले ही वनप्लस 12 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब एक और आगामी फोन को लेकर खबरें आना शुरू हो चुकी है। इस अपकमिंग फोन को पिछले वर्ष अगस्त में लॉन्च किए गए OnePlus Ace 2 Pro के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इस फोन का नाम OnePlus Ace 3 Pro होगा। लॉन्च से पहले इसके स्पेक्स की कुछ जानकारी सामने आई है।

कब होगा लॉन्च?

OnePlus Ace 3 Pro की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के द्वारा कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है। लेकिन लॉन्च से पहले कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है। उम्मीद है कि इस फोन को निकट भविष्य में भारत और वैश्विक बाजार में पेश किया जा सकता है।

 संभावित स्पेसिफिकेशन

  • सामने आई जानकारी के अनुसार वनप्लस के अपकमिंग फोन में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
  • इस प्रोसेसर को 24 LPDDR5x जीबी रैम और 1 टीबी UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
  • इसमें 6.78 इंच की कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिल सकती है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट्स से पता चलता है इस फोन में मैटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक पैनल दिया जाएगा।
  • फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

OnePlus Ace 2 Pro के स्पेक्स

वहीं, पिछले साल अगस्त में लॉन्च किए गए हैं। Ace 2 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.74 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। यह 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है।

इसमें 4 एनएम तकनीक पर आधारित स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 Soc चिपसेट मिलता है जिसके टॉप मॉडल को 24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर प्रदान किया जाता है। जबकि 8MP+2MP के दो अन्य सेंसर मिलते हैं।

इसमें 150W की सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें- Redmi Buds 5: डुअल डिवाइस पेयरिंग फीचर के साथ लॉन्च हुए रेडमी के नए बड्स, चेक करें कितनी है कीमत