OnePlus AI Music Festival: 10 साल पूरे होने पर वनप्लस मनाएगा जश्न, इस दिन होगा एआई म्यूजिक फेस्टिवल
वनप्लस इंडिया अपने पहले एआई म्यूजिक फेस्टिवल को आयोजित करने जा रहा है। कंपनी की ओर से इस फेस्टिवल की तारीख और वेन्यू की जानकारी भी सामने आ चुकी है। कंपनी का यह म्यूजिक फेस्टिवल (OnePlus AI Music Festival) अगले महीने 17 दिसंबर को होने जा रहा है। आधिकारिक जानकारियों के मुताबिक ग्रैमी पुरस्कार विजेता Afrojack भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 26 Nov 2023 10:08 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस इंडिया अपने पहले एआई म्यूजिक फेस्टिवल को आयोजित करने जा रहा है। कंपनी की ओर से इस फेस्टिवल की तारीख और वेन्यू की जानकारी भी सामने आ चुकी है। कंपनी का यह म्यूजिक फेस्टिवल (OnePlus AI Music Festival) अगले महीने 17 दिसंबर को होने जा रहा है।
एआई म्यूजिक फेस्टिवल होगा खास
वनप्लस का यह फेस्टिवल (AI Music Festival) बैंगलुरू के मैनफो कन्वेंशन सेंटर (Manpho Convention Center, Bengaluru) में होने जा रहा है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रैमी पुरस्कार विजेता Afrojack भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे। इसके अलावा, डांस और इलेक्ट्रॉनिक जेनर के कई दूसरे दिग्गज कलाकार भी शो को लीड करेंगे।ये भी पढ़ेंः Instagram पर रील्स डाउनलोड करना होगा अब आसान, पब्लिक अकाउंट के साथ ऐसे काम करेगा नया फीचर
AI म्यूजिक स्टूडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म भी हुआ था पेश
मालूम हो कि वनप्लस ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक एआई म्यूजिक स्टूडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म पेश किया है।
इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर यूजर्स खुद का म्यूजिक तैयार कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बेस्ट कम्पोजिशन का सैम्पल प्रसिद्ध वैश्विक कलाकारों द्वारा लाइव इवेंट में लिया जाएगा।