OnePlus Buds 3 की लॉन्चिंग डेट पर कंपनी ने लगाई अपनी मुहर, इन खूबियों के साथ इस दिन हो रहे हैं लॉन्च
वनप्लस अपने ग्राहकों के लिए OnePlus Buds 3 लॉन्च करने जा रहा है। मालूम हो कि 23 जनवरी को कंपनी OnePlus 12 और OnePlus 12R को पेश करने जा रही है। इसी के साथ यूरोप अमेरिका और भारतीय बाजारों के लिए OnePlus Buds को लाया जा रहा है। कंपनी ने एक नए पोस्टर के साथ इस जानकारी पर अपनी आधाकारिक मुहर लगा दी है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस अपने ग्राहकों के लिए OnePlus Buds 3 लॉन्च करने जा रहा है। मालूम हो कि 23 जनवरी को कंपनी OnePlus 12 और OnePlus 12R को पेश करने जा रही है।
इसी के साथ यूरोप, अमेरिका और भारतीय बाजारों के लिए OnePlus Buds को लाया जा रहा है। कंपनी ने एक नए पोस्टर के साथ इस जानकारी पर अपनी आधाकारिक मुहर लगा दी है।
OnePlus Buds 3 की खूबियां
OnePlus Buds 3 को डुअल डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ लाया जा रहा है। डिवाइस में 6mm ट्वीटर के साथ 10.4mm वूफर दिया जा रहा है।The Buds series is back with its consistent pursuit of product quality and user experience. Introducing the OnePlus Buds 3 sporting a beautiful new colour with the same ergonomic design for utmost comfort. Launching on 23rd Jan 🗓️ 🔔 pic.twitter.com/1ZRVOwAv2F
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 15, 2024
वनप्लस के इन बड्स के साथ 15Hz- 40KHz तक की ब्रॉड फ्रिक्वेंसी मिलेगी। इसके अलावा, कंपनी का अपकमिंग प्रोडक्ट पावरफुल बेस और 49dB एएनसी फीचर के साथ लाया जा रहा है।
दो कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे ईयरबड
OnePlus Buds 3 को दो कलर ऑप्शन Splendid Blue और Metallic Gray में खरीदने का मौका मिलेगा।ईयरबड्स मेटैलिक कोटिंग और मैट फिनिश डिजाइन के साथ लाया जा रहे हैं।वॉल्यूम अडजस्ट करने के लिए नए ईयरबड्स में बेहतर स्लाइडिंग टच कंट्रोल की सुविधा दी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Realme की नई Note सीरीज जल्द करेगी मार्केट में धमाकेदार एंट्री, दूसरी कंपनियों से होगा कड़ा मुकाबला