Move to Jagran APP

वनप्लस-6 की बिक्री 100 करोड़ के पार, नोकिया X6 चंद सेकंड्स में हुआ आउट ऑफ स्टॉक

वनप्लस ने वनप्लस 6 की पहली सेल में 100 करोड़ की कीमत के बेचे हैंडसेट्स

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 24 May 2018 11:32 AM (IST)
वनप्लस-6 की बिक्री 100 करोड़ के पार, नोकिया X6 चंद सेकंड्स में हुआ आउट ऑफ स्टॉक

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। लम्बे इंतजार के बाद वनप्लस 6 स्मार्टफोन पिछले हफ्ते लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन को 34999 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन की 21 मई को पहली सेल रखी गई थी। इस दौरान फोन अमेजन प्राइम और वनप्लस कम्युनिटी मेंबर्स के लिए उपलब्ध था।

100 करोड़ की बिक्री का दावा: कंपनी ने दावा किया है की इस सेल के दौरान 100 करोड़ की कीमत के स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई है। कंपनी के अनुसार पहली सेल में 10 मिनट के अंदर ही फोन की 25000 यूनिट्स बिक गई हैं। यह आंकड़ें तब के हैं जब यह सेल सभी के लिए ओपन नहीं थी। 22 मई से यह फोन ओपन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

वनप्लस 6 की डिटेल्स: इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत करीब 34,99 रुपये है। यह स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च हुआ। इस स्मार्टफोन के 64 जीबी वाले वैरिएंट में 6 जीबी रैम दिया गया है जबकि दूसरे वेरिएंट में 8जीबी रैम दिया गया है। 6.28 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन को प्रीमियम डिजाइन दिया गया है जिसमें डिस्प्ले के चारों ओर बेजल दिए गए हैं। स्क्रीन की एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉइड ओरियो 8.1 के साथ लॉन्च हुआ है जिसे बाद में एंड्रॉइड पी के साथ अपग्रेड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का डुअल एलइडी रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Nokia X6 हुआ था 10 सेकेंड्स के अंदर आउट ऑफ स्टॉक: इससे पहले Nokia X6 अपनी पहली ही सेल में सेकेंड्स के अंदर ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया था। Nokia X6 चीन में पिछले सप्ताह लॉन्च हुआ था। फोन Suning.com, JD.com और Tmall.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था, लेकिन फोन 10 सेकेंड्स के भीतर ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया। ऐसे में नोकिया और एचएमडी यूजर्स और निर्माताओं के लिए ये एक अच्छी खबर है। चीन में फोन की अगली सेल 30 मई को है। यूजर्स को सेल में भाग लेने के लिए खुद को रजिस्टर करना है।

एचएमडी ग्लोबल का Nokia X6 पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें नॉच दिया गया है। फोन का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप एआई और एचडीआर जैसे फीचर्स के साथ आता है। नोकिया पावर यूजर्स ने दावा किया है कि पहली सेल के लिए करीब 700,000 रजिस्ट्रेशन्स हुए हैं। 30 मई को होने वाली अगली सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। 

यह भी पढ़ें: 

ऑनलाइन चल रही सेल में इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

व्हाट्सएप ने दिया नया अपडेट, डिलीट फोटोज और वीडियोज हो सकेंगे रिकवर

YouTube वीडियोज को स्मार्टफोन या पीसी पर इन आसान तरीकों से कर सकते हैं डाउनलोड

आईफोन और सैमसंग के प्रोडक्ट सस्ते में खरीदने का मौका, यहां मिलेगी बेस्ट डील

Whatsapp पर शेयर कर सकेंगे फेसबुक पर की गई पोस्ट, जानें इस फीचर के बारे में