Move to Jagran APP

CES 2020: OnePlus अगले महीने कर सकता है बड़ा ऐलान, आयोजित कर रहा है स्पेशल इवेंट

CES यानि की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो का आयोजन हर साल अमेरिका में किया जाता है। कंपनी के CEO पेटे लाउ ने अपने ट्विटर हैंडल से स्पेशल इवेंट के बारे में जानकारी दी है।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Sun, 15 Dec 2019 10:04 AM (IST)
CES 2020: OnePlus अगले महीने कर सकता है बड़ा ऐलान, आयोजित कर रहा है स्पेशल इवेंट
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अगले महीने लास वेगास में आयोजित होने वाले CES (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो) 2020 में स्पेशल इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट में कंपनी अपने अगले साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन और डिवाइस के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सकता है। CES यानि की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो का आयोजन हर साल अमेरिका में किया जाता है। कंपनी के CEO पेटे लाउ ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है कि वो लास वेगास में अपने यूजर्स के लिए स्पेशल आयोजन करने वाले हैं। पेटे लाउ ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इस इवेंट के इन्वाइट को पोस्ट किया है।

हालांकि, इस ट्वीट में ये साफ नहीं है कि OnePlus अपने किसी डिवाइस को इस इवेंट में लॉन्च करने जा रहा है या नहीं। CES जैसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट में कंपनी अपने आने वाले OnePlus 8 सीरीज के बारे में भी अनाउंसमेंट कर सकती है। पिछले दिनों जिस तरह से OnePlus 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स के लीक्स सामने आए हैं, उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने अगले साल लॉन्च होने वाले तीनों ही स्मार्टफोन्स OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite के कुछ फीचर्स के बारे में खुलासा कर सकती है।

कंपनी इस इवेंट में अपने अगले सीरीज में Qualcomm Snapdragon 865 फ्लैगशिप चिपसेट के होने के बारे में भी खुलासा कर सकती है। इस फ्लैगशिप प्रोसेसर को पिछले दिनों ही Snapdragon Summit में शोकेस किया गया है। यही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने Apple AirPod की तरह ही वायरलेय ईयरबड्स को भी इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने पिछले साल OnePlus Bullets और इस साल OnePlus Bullets 2 नेकबैंड वायरलेस ईयरफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी अब OnePlus AirPods को भी बाजार में उतार सकती है। इसी महीने 17 दिसंबर को Realme भी अपने Realme Buds Air को भारत में लॉन्च करने वाली है।

इस इन्वाइट में जिस कलर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है, इससे पता चलता है कि कंपनी अपने McLaren एडिशन के किसी अन्य प्रोडक्ट को भी शोकेस कर सकती है। ये ब्लैक, ब्राउन और ऑरेंज कलर कॉम्बिनेशन मुख्य तौर पर McLaren एडिशन के स्मार्टफोन्स में देखा गया है। हालांकि, कौन सा प्रोडक्ट CES 2020 में लॉन्च होने वाला है, ये तो अगले महीने होने वाले इवेंट में ही पता चलेगा।