OnePlus Nord 2T की पहली सेल आज, मिलेगी 1,500 रुपये की छूट, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T को भारत में लॉन्च किया है। आज यानी 5 जुलाई को यह स्मार्टफोन सेल पर जा रहा है। इस फोन को आप 28999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 05 Jul 2022 09:41 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन आज यानी 5 जुलाई को सेल पर जा रहा है। इस फोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट 6.43-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो 409ppi के पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर और 4500mAh की बैटरी भी दी गई है।
OnePlus Nord 2T की कीमत और ऑफर्स
OnePlus Nord 2T को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होकर 33, 999 रुपये तक जाएगी। OnePlus Nord 2T की सेल 5 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। इस फोन को आप अमेजन और वनप्लस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। वहीं ऑफर्स की बात करें तो वनप्लस और अमेजन ने ICICI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है, कस्टमर्स को इस फोन पर 1,500 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके बाद फोन के बेस मॉडल की कीमत 27, 499 हो जाएगी।
OnePlus Nord 2T के स्पेसिफिकेशंस OnePlus Nord 2T फोन में 6.43-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जो 90Hz पर रिफ्रेश के साथ आता है। इस डिवाइस में AMOLED पैनल और HDR 10+ सर्टिफिकेशन भी है। OnePlus Nord 2T में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट दिया गया है, जिसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा फोन 80W चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का कहन है कि फोन का चार्जर इसको करीब 30 मिनट में 100% चार्ज कर देगा।
वहीं अगर कैमरे की बात करें तो OnePlus Nord 2T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल सेंसर है। बता दें कि इसमें आपको EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) सपोर्ट वाला 32-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।