OnePlus Nord 3: 50MP कैमरा के साथ इस दिन लॉन्च होगा वनप्लस का ये दमदार फोन, कंपनी ने किया टीज
OnePlus Nord 3 India Launch रिपोर्ट की माने तो वनप्लस नॉर्ड 3 दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत 32999 रुपये बताई जा रही है। OnePlus Nord बड्स 2r TWS भी जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज कर रहा है। आइए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं। (फाइल फोटो-जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 26 Jun 2023 03:31 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वनप्लस 2 का सक्सेजर मिड-रेंज फोन, वनप्लस नॉर्ड 3 जल्द ही भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कुछ दिन पहले कंपनी ने देश में Nord 3 स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की थी। कंपनी के टीज़र के मुताबिक, Nord 3 डिवाइस के अलावा, स्मार्टफोन बाजार एक और Nord डिवाइस भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कि OnePlus Nord CE 3 हो सकता है।
साथ ही, OnePlus Nord बड्स 2r TWS भी जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें वनप्लस द्वारा 5 जुलाई को लाइव इवेंट होस्ट करने जा रहा है। उम्मीद है कंपनी इसी दिन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
OnePlus Nord CE 3 की संभावित कीमत
रिपोर्ट की माने तो वनप्लस नॉर्ड 3 दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत 32,999 रुपये बताई जा रही है। दूसरी ओर, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल की कीमत 36,999 रुपये तय की गई है। इसके अलावा, अगर वनप्लस कुछ बैंक ऑफर लाता है, तो उसके आधार पर कीमत भी अलग-अलग हो सकती है।
याद के लिए, 2021 से वनप्लस नॉर्ड 2 को 6GB+128GB कॉम्बो के साथ बेस मॉडल के लिए 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB+256GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपये थी।
OnePlus Nord CE 3 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: हाई 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले।
- रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा+8MP सेकेंडरी सेंसर+2MP थर्ड सेंसर।
- सेल्फी कैमरा: फ्रंट में 16MP कैमरा।
- प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 9000।
- स्टोरेज: 8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज।
- बैटरी: 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी।
- ओएस: ऑक्सीजनओएस 13 के साथ एंड्रॉइड 13।
- ऑडियो: डॉल्बी एटमॉस, टाइप-सी ऑडियो पोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर।
- प्राइवेसी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
- कलर-ऑप्शन: ब्लैक और ग्रीन