Move to Jagran APP

5500 mAh बैटरी वाले 5G फोन के घटे दाम, बैंक ऑफर्स में खरीदने का सुनहरा मौका

अमेजन पर OnePlus Nord 4 की कीमत में कटौती हुई है। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 29999 रुपये थी लेकिन अब इसे केवल 27999 रुपये में अपना बनाया जा सकता है। इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। डील में चुनिंदा बैंकों कार्ड पर 1000 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ भी लिया जा सकता है। फोन में 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी दी गई है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 15 Nov 2024 04:45 PM (IST)
Hero Image
इस स्मार्टफोन की कीमत 2000 रुपये कम हो गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus के एक स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती हुई है। इस फोन को कुछ महीने पहले ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था, लॉन्च के वक्त इसकी कीमत ज्यादा थी लेकिन अब इसे कम दाम में खरीदा जा सकता है। हम OnePlus Nord 4 5G की बात कर रहे हैं, जो ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर 2000 रुपये कम में बिक्री के लिए अवेलेबल है।

फोन में कीमत के लिहाज से तगड़ी खूबियां ऑफर की गई हैं। इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज डील अगर हाथ लग जाए तो फोन की प्रभावी कीमत बहुत कम हो जाएगी।

2000 रुपये तक घटी कीमत

OnePlus Nord 4 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब अमेजन पर प्राइस ड्रॉप देखने को मिला है। जिसके बाद फोन 27,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्टेड है। इस पर सीधे 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह ''लिमिटेड टाइम डील'' है। इसलिए आपको लाभ लेने के लिए जल्दी करनी होगी।

बैंक और एक्सचेंज ऑफर

इस पर 26,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए पुराने फोन की कंडीशन सही होना जरूरी है। अगर पुराना फोन अमेजन की सारी शर्तों को पूरा करता है, तो प्रभावी कीमत काफी कम हो जाएगी। इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही नो-कॉस्ट-ईएमआई की सुविधा भी इस पर मिल रही है।

OnePlus Nord 4 5g: स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord 4 में 6.74 इंच की U8+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2,150nits तक है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को चार साल के एंड्रॉइड अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी पैच मिले हुए हैं।

कैमरा और बैटरी

रियर पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन Sony LYT600 सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500mAh की बैटरी पावर के लिए लगाई गई है। कंपनी ने कहा कि फोन 0-100% केवल 28 मिनट में चार्ज हो जाता है।

यह भी पढ़ें- iQOO ला रहा 120W चार्जिंग सपोर्ट वाले दो स्मार्टफोन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ जल्द होंगे लॉन्च