Move to Jagran APP

OnePlus Nord 4: जुलाई में लॉन्च होगा वनप्लस का ये खास फोन, लॉन्च डेट से डिजाइन तक जानें सारी डिटेल

Oneplus अपने कस्टमर्स के लिए वनप्लस नॉर्ड 4 को लाने की तैयारी कर रहा है। ये फोन वनप्लस नॉर्ड 3 का सक्सेसर है जिसे पिछले साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल कंपनी ने इस फोन को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि इस फोन को लेकर कई जानकारी सामने आई है जिसमें भारत लॉन्च की तारीख कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Thu, 04 Jul 2024 12:02 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 12:02 PM (IST)
OnePlus Nord 4 में इस दिन होगा लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में कंपनियां लगाता नए फोन लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Oneplus भारतीय मार्केट में अपने नए फोन वनप्लस नॉर्ड 4 को लाने की तैयारी कर रहा है। नई जानकारी मिली है कि स्मार्टफोन को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें कि ये स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 3 का सेक्सेसर है, जिसे मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको फोन के कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं।

किस दिन लॉन्च होगा फोन

  • ऑनलाइन सामने आई जानकारी में पता चला है कि वनप्लस नॉर्ड 4 भारतीय बाजारों में 16 जुलाई को आएगा। लीक से यह भी पता चलता है कि इसकी कीमत 31,999 रुपये होगी।
  • इसे वनप्लस बड्स 3 प्रो और वनप्लस वॉच 2आर के साथ-साथ लॉन्च किया जा सकता है।
  • इसके अलावा वनप्लस नॉर्ड 4 के लिए डुअल-टोन डिजाइन मिल सकता है, जिसमें ऊपरी बाएं कोने में हॉरिजोंटल स्थित डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जो इसके सक्सेसर के वर्टिकल ट्रिपल-कैमरा सेटअप से अलग है।

यह भी पढ़ें - Galaxy Unpacked 2024:Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 के लॉन्च की पूरी तैयारी, फीचर्स से लॉन्च तक जानें सारी डिटेल

सामने आए ये स्पेसिफिकेशंस

  • मीडिया रिपोर्ट में इस फोन के कई फीचर्स सामने आई है, जिसके बारे में हम आपको बताएंगे। इसमें एक बड़ा 6.74-इंच OLED पैनल हो सकता है, जिसमें शार्प 1.5K रिज़ॉल्यूशन, स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,150 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिल सकता है।
  • नॉर्ड 4 में आपको लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इसमें तीन साल के सुरक्षा अपडेट और चार Android पीढ़ियों तक के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड के साथ आएगा।
  • कैमरा सिस्टम की बात करें तो उसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP के मुख्य सेंसर और 8MP के सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का सैमसंग S5K3P9 सेंसर हो सकता है।
  • इसके अलावा इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, डुअल स्पीकर, 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC और उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए IR ब्लास्टर मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Vodafone idea Tariff Hike: VI के नए मोबाइल रिचार्ज प्लान आज से लागू, 500 रुपये से कम में कौन-सा Plan है बेस्ट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.