Move to Jagran APP

OnePlus Nord 4 vs OnePlus Nord 3: पुराने वाले नॉर्ड से कितना बेहतर वनप्लस का नया स्मार्टफोन, दोनों के फीचर्स का पूरा कंपेरिजन

इटली के मिलान शहर में आयोजित किए गए वनप्लस समर लॉन्च इवेंट 2024 में वनप्लस ने कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इवेंट में नॉर्ड सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन भी पेश किया गया है। Oneplus Nord 4 के नाम से लाए गए स्मार्टफोन में पावरफुल चिपसेट दिया गया है। इस फोन का पुराने वाले स्मार्टफोन से कंपेरिजन करने वाले हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 16 Jul 2024 08:02 PM (IST)
Hero Image
OnePlus Nord 4 तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus ने अपनी नॉर्ड सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इटली के मिलान शहर में आयोजित किए गए वनप्लस समर लॉन्च इवेंट 2024 में इसे नॉर्ड बड्स 3 प्रो और वनप्लस पैड 2 के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन ने बिल्कुल नए डिजाइन के साथ ग्लोबली एंट्री ली है।

ऐसे में इसका कंपेरिजन पुराने वाले नॉर्ड यानी Nord 3 से करने वाले हैं। अगर आप भी इन दोनों फोन के बीच कन्फ्यूजन में हैं तो यहां इन दोनों का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं।

स्टोरेज वेरिएंट और कीमत

OnePlus Nord 4

8GB रैम/128GB- 29,999 रुपये

8GB रैम/256GB- 32,999 रुपये

12GB रैम/256GB- 35,999 रुपये

OnePlus Nord 3 

8GB+128GB स्टोरेज- 33,999 रुपये

16GB+256GB स्टोरेज- 37,999 रुपये

स्पेसिफिकेशन

 स्पेक्स  Oneplus Nord 4  OnePlus Nord 3
डिस्प्ले 6.74 इंच 1.5K एमोलेड, 120हर्टज 6.74 इंच एमोलेड, 120हर्टज
प्रोसेसर Snapdragon 7+ Gen 3 SoC Mediatek Dimensity 9000
बैक कैमरा 50MP Sony LYT-600 OIS+8MP 50MP+8MP+2MP
सेल्फी  16MP 16MP
बैटरी 5,500 mAh 5,000 mAH
चार्जिंग 100w Fast  80w Fast
ओएस एंड्रॉइड 14 एंड्रॉइड 13, अपग्रेडेबल
कीमत शुरू 29,999 रुपये 33,999 रुपये
रैम/स्टोरेज 12GB रैम/256GB 16GB+256GB

डिजाइन

डिजाइन के लिहाज से वनप्लस ने इस बार नया काम किया है। कंपनी ने नॉर्ड 4 स्मार्टफोन को फ्लैट डिजाइन वाले वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च किया है। इसको तीन कलर ऑप्शन मर्क्युरियल सिल्वर, ओब्सीडियन मिडनाइट और ओएसिस ग्रीन में लिया जा सकता है। फोन को IP65 की रेटिंग मिली हुई है।

जबकि OnePlus Nord 3 का डिजाइन इससे बिल्कुल अलग है। स्मार्टफोन हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। इसको दो कलर ऑप्शन मिस्टी ग्रीन और टेम्पेस्ट ग्रे में खरीदा जा सकता है। इसको IP54 की रेटिंग मिली हुई है। इसका वजन 193.5 ग्राम है।

डिस्प्ले

वनप्लस नॉर्ड 4 में अल्ट्रा HDR सपोर्ट के साथ 6.74 इंच का सुपर फ्लूइड एमोलेड LTPS डिस्प्ले है। इसमें 450 पीपीआई डेंसिटी, 120 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 2150 निट्स पीक ब्राइटनेस और पंच-होल डिजाइन है। दूसरी ओर वनप्लस नॉर्ड 3 में 451 PPI डेंसिटी, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1450 निट्स पीक ब्राइटनेस और पंच-होल डिजाइन के साथ 6.74 इंच का फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है।

परफॉर्मेंस

वनप्लस नॉर्ड 4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC द्वारा संचालित है। इसमें एक इंटीग्रेटेड क्वालकॉम एड्रेनो 732 जीपीयू, 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज है। वनप्लस नॉर्ड 3 मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC द्वारा संचालित है, जो 4nm पर काम करता है। इसे माली-G710 MC10 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। 16GB तक रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है।

कैमरा

नॉर्ड 4 में 50MP Sony LYTIA+ 8MP कैमरा सेटअप है। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है। पुराने नॉर्ड में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा यूनिट है। इसमें 50MP+8MP+ 2MP सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का ही कैमरा दिया जा रहा है।

नॉर्ड 4 में बड़ी बैटरी

नॉर्ड 4 में बैटरी पहले से बड़ी 5,500 mAh की मिली है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। नॉर्ड 3 में 80w चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAH की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें- 12GB रैम और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus के इस फोन ने ली धमाकेदार एंट्री, कम कीमत में कमाल के हैं फीचर्स