त्योहारों के इस मौसम में OnePlus Nord Buds 2 और OnePlus Nord Buds 2r पर उपलब्ध है ये शानदार ऑफर्स
OnePlus ब्रांड अपने बेहतरीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही कंपनी के TWS ईयरबड्स भी यूजर्स काफी पसंद करते हैं। फेस्टिवल सीजन के दौरान OnePlus के OnePlus Nord Buds 2 और OnePlus Nord Buds 2r TWS ईयरबड्स पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। यहां हम आपको इन ईयरबड्स पर मिल रहे ऑफर्स के साथ-साथ फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Subhash GariyaUpdated: Fri, 08 Sep 2023 01:15 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन की तरह अब TWS ईयरबड्स भी एक जरूरी डिवाइस बन चुका है, जिसका इस्तेमाल हम दिन में कई बार करते हैं। इससे हम स्मार्टफोन या अपने सिस्टम पर गाने सुनते हैं, गेम खेलते हैं, वीडियो और मूवी देखते हैं या फिर ऑनलाइन क्लास लेते हैं। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इसकी क्वालिटी पर हमें पूरा ध्यान देना चाहिए। जैसे TWS डिजाइन में आकर्षक होना चाहिए, इसका बेस शानदार हो, साउंड डीप और क्लियर हो और सबसे जरूरी चीज इसकी बैटरी लाइफ लंबी हो।
OnePlus ब्रांड अपने बेहतरीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। इनके TWS ईयरबड्स को भी यूजर्स काफी पसंद करते हैं, क्योंकि ये कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं, जो कान को आराम देते हैं और साउंड भी जबरदस्त होता है। त्योहारों के इस मौसम में OnePlus के दो अच्छे TWS ईयरबड्स OnePlus Nord Buds 2 और OnePlus Nord Buds 2r पर शानदार ऑफर्स उपलब्ध है। आइए जानते हैं इनके फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में -
OnePlus Nord Buds 2r
12.4mm एक्स्ट्रा लार्ज ड्राइवर के साथ आने वाला OnePlus Nord Buds 2r में कई खासियतें है। सबसे पहले बात करते हैं इसकी साउंड की। यह ईयरबड्स रिच और डिटेल्ड साउंड प्रदान करता है जिससे पसंदीदा धुन और ज्यादा अच्छे लगने लगते हैं। इसका क्रिस्प, डीप और डायनामिक साउंड आपके सुनने के अनुभव को बेहतर बनाते हैं।इसका डुअल माइक और AI क्लियर कॉल एल्गोरिदम नॉइज को सटीक रूप से फिल्टर करते हैं और क्लियर ह्यूमन आवाज को कैप्चर करते हैं, जिससे क्रिस्टल क्लियर फोन कॉल मिलता है। OnePlus Nord Buds 2r अपनी लॉन्ग बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है। इसका टोटल प्लेबैक 38 घंटों का है।
इसके बड़्स को आप लगातार 8 घंटों तक चला सकते हैं। मजबूत और स्थिर कनेक्शन के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। स्मूथ एर्गोनोमिक डिजाइन और IP55 रेटिंग के साथ आने वाला यह TWS बिना किसी रुकावट के इंटेंस वर्कआउट और आउटडोर एडवेंचर में बेहतर तरीके से काम कर सकता है।