OnePlus Nord Buds 2R की लॉन्च डेट कन्फर्म, इन दमदार फीचर्स से होगा लैस; 2 हजार से कम होगी कीमत
OnePlus Nord Buds 2R India Launch अगर आप नया बड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। नॉर्ड बड्स की कीमत 2000 रुपये से 3000 रुपये के बीच होगी। वनप्लस ने अमेजन पर एक पोस्टर शेयर किया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स क्या -क्या देखने को मिलेंगे। (फाइल फोटो- OnePlus)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 23 Jun 2023 06:35 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 को जल्द ही कंपनी के वनप्लस बड्स प्रो 2 की तरह एक डायल डाउन "2R" विकल्प मिलने वाला है। वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर वायरलेस ईयरबड्स अब अमेजन पर लिस्टेड है और 5 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगे।
वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। नॉर्ड बड्स की कीमत 2,000 रुपये से 3,000 रुपये के बीच होगी। आइए लॉन्च होने नए OnePlus Nord Buds 2R की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर डिटेल से नजर डालते हैं।
OnePlus Nord Buds 2R की डिजाइन
वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर में एक समान इन-ईयर डिज़ाइन है और इसे मैट फ़िनिश के साथ बड्स और केस के लिए नीले और रंगों में देखा गया है। वनप्लस ने अमेजन पर एक पोस्टर शेयर किया है। शेयर किये गए पोस्टर के अनुसार OnePlus Nord Buds 2R की ड्राइवर की जानकारी 27 जून को सामने आएगी, नॉइज कैंसिलेशन की डिटेल 29 जून को और बैटरी लाइफ की जानकारी 1 जुलाई को जारी की जाएगी, जबकि कनेक्टिविटी ऑप्शन की घोषणा 3 जुलाई को की जाएगी।
OnePlus Nord Buds 2 की स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 बासवेव एल्गोरिदम से लैस है, इसकी मदद से आपको ऑडियो क्वालिटी और बेस बेहतर मिलेगी। ईयरबड्स एक पॉवरफुल बास एन्हांसमेंट फीचर के साथ आते हैं जो कमजोर बेस पिचों को एडजस्ट करता है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, नॉर्ड बड्स 2 में 12.4 मिमी ड्राइवर यूनिट है।ये नए ईयरबड 25dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर को भी सपोर्ट करते हैं जो बैकग्राउंड नाइज को कम करने के लिए डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ काम करता है। क्लियर कॉल के लिए, नॉर्ड बड्स डुअल माइक सेटअप और एआई-पावर्ड एडवांस्ड क्लियर कॉल फीचर के साथ आते हैं।