OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और Nord Buds 2 की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें कीमत और फीचर्स
OnePlus Nord CE 3 Lite and Nord Buds 2 India Launch वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट और वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 भारत में 4 अप्रैल को शाम 7 बजे डेब्यू करेंगे। इसे अमेजन और वनप्लस वेबसाइट के माध्यम से सेल किया जायेगा। (फाइल फोटो वनप्लस )
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 23 Mar 2023 06:34 PM (IST)
नई दिल्ली टेक डेस्क। अगर आप OnePlus का स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस ने घोषणा की है कि वह 4 अप्रैल को भारतीय बाजार में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी के साथ ब्रांड 4 अप्रैल के इवेंट में OnePlus Nord Buds 2 भी लॉन्च करेगा। आइए एक नजर डालते हैं, वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट और वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च
वनप्लस ने खुलासा किया है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट पेस्टल लाइम कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। कंपनी ने आगामी वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट के डिजाइन का खुलासा किया है जो ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश का खुलासा करता है। कंपनी द्वारा शेयर की गई टीजर इमेज से वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 के डिजाइन का भी पता चलता है। टीजर के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 का डिजाइन - नॉर्ड बड्स के जैसा होने की उम्मीद है। लॉन्च टीजर से पुष्टि होती है कि Nord Buds 2 ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा।
OnePlus दे रहा Early Bird Benefits
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट खरीदने वालों को अर्ली बर्ड बेनिफिट्स दे रहा है। इनमें एक फ्री वनप्लस प्रोडक्ट कुछ भी हो सकता है। रियायती मूल्य पर एक एक्सपैंड वारंटी और चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ तत्काल छूट शामिल है। खरीदारों को 2 महीने की YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और अतिरिक्त एक्सचेंज छूट मिलती है। वनप्लस की वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट है, लेकिन इससे किसी खास स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है।Something's coming. Something #LargerThanLife.
Know more on April 4th.#OnePlusNordCE3Lite
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 23, 2023
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के फीचर्स
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी के पूरे स्पेसिफिकेशन उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन कुछ जानकारियां ऑनलाइन सामने आई हैं। हैंडसेट के स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है, जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन Android 13-आधारित OxygenOS 13 स्किन आउट ऑफ द बॉक्स आएगा।फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और एक IPS LCD पैनल होगा। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। नॉर्ड सीई 3 लाइट में 64MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा होगा।